Farmers Protest : किसान दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले 8 महीने से शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान संगठन राजधानी में प्रवेश करने पर अड़ गए हैं. किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इन्हें रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.
#WATCH | Drone visuals from the Shambhu border where the farmers protesting over various demands have been stopped from entering Delhi. pic.twitter.com/0aBiJTI7sS
— ANI (@ANI) December 6, 2024
शंभू बॉर्डर पर ड्रोन से पहरेदारी की जा रही है. इस बीच अंबाला जिले में स्कूल को बंद रखने का फैसला किया गया है. 9 दिसंबर तक इंटरनेट सेवा रोक दी गई है.
बैरिकेड तोड़ने का कोई इरादा नहीं : सरवन सिंह पंधेर
इससे पहले सुबह किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी. इस बीच, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा, ”केंद्र और राज्य सरकारों ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि किसानों के ट्रैक्टरों पर दिल्ली की ओर बढ़ने से समस्या उत्पन्न हो सकती है. 100 किसानों का एक ग्रुप शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली की ओर बढ़ेगा. हमारा बैरिकेड तोड़ने का कोई इरादा नहीं है. हमें उम्मीद है कि सरकार हमें दिल्ली की ओर बढ़ने की अनुमति देगी. किसानों की ओर से बातचीत के दरवाजे खुले हैं.”
#WATCH | Drone visuals from the Shambhu border, from where the farmers will start their march towards Delhi at 1 pm today.
— ANI (@ANI) December 6, 2024
(Drone visuals shot at 9 am) pic.twitter.com/137mQwewE2
Read Also : Farmer Protest : बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़े किसान, कंटेनर पर चढ़कर प्रदर्शन शुरू, देखें वीडियो
कानून व्यवस्था का हवाला दिया गया किसानों को
अंबाला (हरियाणा) के डीसी ने किसान नेताओं को पत्र लिखा है. इसमें कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए दिल्ली कूच को स्थगित करने की अपील की गई है. पत्र में कहा गया है कि अंबाला में पहले से बीएनएस की धारा 163 लागू है. बिना दिल्ली पुलिस की अनुमति के किसानों को राजधानी में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.
अंबाला जिले में स्कूल बंद
किसानों के विरोध-प्रदर्शन और अंबाला जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी