Home Badi Khabar क्या देश में फिर लगेगा लॉकडाउन? 7 राज्यों में डरा रहे हैं कोरोना के आंकड़े, बीते 24 घंटों में सामने आए 26 हजार से ज्यादा नये मामले

क्या देश में फिर लगेगा लॉकडाउन? 7 राज्यों में डरा रहे हैं कोरोना के आंकड़े, बीते 24 घंटों में सामने आए 26 हजार से ज्यादा नये मामले

0
क्या देश में फिर लगेगा लॉकडाउन? 7 राज्यों में डरा रहे हैं कोरोना के आंकड़े, बीते 24 घंटों में सामने आए 26 हजार से ज्यादा नये मामले

Corona Virus, Covid 19, Active Case, Corona Vaccine: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,291 नए मामले सामने आए. इसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना से 118 लोगो की मौत हुई है. जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,725 हो गई है. वहीं, देशभर में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,19,262 है.

देश में संक्रमण के कारण अब तक 1,58,725 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. यहां कोरोना से 88 लोगों की जान गयी है. इसके बाद पंजाब में 22, केरल में 12 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने बताया कि 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 24 घंटे में कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है.

अगर आप एक और लॉकडाउन नहीं चाहते, तो सहयोग करें – येदियुरप्पा: कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि यह महामारी राज्य में अनियंत्रित होती लग रही है. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर वे एक अन्य लॉकडाउन नहीं चाहते हैं, तो महामारी की रोकथाम के उपायों का पालन कर सहयोग करें.

87.73% नये केस केवल सात राज्यों से: महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में रोजाना कोरोना के नये केस बढ़ रहे हैं. एक दिन में देशभर में कोरोना के 87.73% नये केस इन्हीं राज्यों से सामने आये हैं.

राज्य 13 मार्च को आये केस कुल एक्टिव केस

  • महाराष्ट्र 15,602 1,18,525

  • केरल 2,035 30,937

  • पंजाब 1,510 10,916

  • कर्नाटक 921 8042

  • तमिलनाडु 695 4662

  • मध्य प्रदेश 675 4512

  • गुजरात 775 4200

दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 12 करोड़ के पार: दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 करोड़ के पार पहुंच गयी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख 41 हजार 891 नये मामले सामने आये हैं और 8,071 लोगों की मौत हुई है. इस तरह दुनिया में अब तक 12 करोड़ 40 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. 26 लाख 59 हजार 102 लोगों की मौत भी हुई है.

कोरोना से प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे नंबर है. अमेरिका में तीन करोड़, ब्राजील में 1.14 करोड़ और भारत में 1.13 करोड़ लोग संक्रमित हैं. इधर, ब्राजील में कोरोना का एक और स्ट्रेन मिलने की खबर आ रही है. देश में कोरोना के मामलों के बढ़ने की वजह कोरोना का यह नया स्ट्रेन है.

Posted by: Pritish Sahay

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version