श्रीनगर एयरपोर्ट पर कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी तोड़ने वाले आर्मी अधिकारी पर FIR, जानें क्या है पूरा मामला

Airline: श्रीनगर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट एयरलाइन के कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में सेना के वरिष्ठ अधिकारी कर्नल आर के सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 और बीएनएस की 115 के तहत मामला दर्ज किया है.

By Neha Kumari | August 4, 2025 8:40 AM
an image

Airline: 26 जुलाई को श्रीनगर से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट एयरलाइन की विमान के चार कर्मचारियों पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने लेफ्टिनेंट कर्नल आर के सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एयरलाइन द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि इस हमले में चार कर्मचारियों में से एक की रीढ़ की हड्डी टूट गई है, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

एयरलाइन की शिकायत पर लेफ्टिनेंट कर्नल आर के सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 और बीएनएस की 115 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कर्नल सिंह ने भी एयरलाइन के कर्मचारियों पर पुलिस में मारपीट की शिकायत दर्ज की है.

स्पाइसजेट एयरलाइन का बयान

स्पाइसजेट एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए कहा कि 26 जुलाई को श्रीनगर से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की विमान एसजी-389 के बोर्डिंग गेट पर एक यात्री ने एयरलाइन के चार कर्मचारियों पर हमला किया. यात्री ने कर्मचारियों को घूंसे, लात और कतार पर लगे स्टैंड को उठाकर उन पर हमला किया. इस घटना में हमारे एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई. इसके अलावा एक अन्य कर्मचारी के जबड़े में गंभीर चोटें आई हैं.

एयरलाइन का कहना है कि यात्री 2 केबिन बैगेज जिनका वजन 16 किलोग्राम था, उन्हें लेकर जा रहा था, जबकि अनुमानित सीमा केवल 7 किलोग्राम की थी. इसके बारे में बताते हुए जब कर्मचारी ने नियमों के अनुसार लागू अतिरिक्त शुल्क भुगतान करने के लिए कहा तो यात्री ने मना कर दिया. इसके साथ ही विमान सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए बिना बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए जबरदस्ती एयरोब्रिज में घुस गया. हालांकि सीआईएसएफ के अधिकारी ने उन्हें वापस गेट तक पहुंचाया, जिसके बाद यात्री का गुस्सा भड़क गया और उसका व्यवहार आक्रामक हो गया.

सेना का बयान

श्रीनगर एयरपोर्ट पर 26 जुलाई, 2025 को एक सैन्यकर्मी और एयरलाइन कर्मचारी के बीच हुए कथित विवाद का मामला अब भारतीय सेना के संज्ञान में आ चुका है. सेना ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के नतीजों का इंतजार करने की बात कही है. श्रीनगर में रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी ने एक बयान में कहा, “भारतीय सेना अनुशासन और आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी आरोपों को गंभीरता से लेती है. मामले की जांच में अधिकारियों को पूरा सहयोग दिया जा रहा है.”

यह भी पढ़े: Indian Army : दुश्मन से लड़ेंगे ड्रोन! भारतीय सेना में होगा बड़ा बदलाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version