BSF In Punjab: पाकिस्तान की नापाक कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने हथियारों से भरा बैग किया बरामद

BSF In Punjab: बीएसएफ की बटालियन 136 के द्वारा एक सर्च अभियान चलाया गया था. यह सर्च अभियान एक गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया जहां सुरक्षाबलों को जीरो लाइन के बिल्कुल पास एक बड़ा बैग मिला. उस बैग की जांच करने के बाद उसमें से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए है.

By Aditya kumar | October 28, 2022 11:13 AM
an image

BSF In Punjab: भारतीय जवानों ने फिर से पाकिस्तान के आतंकियों की एक नापाक कोशिश को अंजाम होने से रोक दिया है. खबर है पंजाब की जहां बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने फिरोजपुर से हथियारों से भरा बैग बरामद किया है. इस बैग से कई हथियार और गोल-बारूद मिले है. मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ ने इस बैग की जांच शुरू कर दी है. रक्षा सूत्रों की मानें तो यह बैग ड्रोन के सहारे भारत पहुंचाया गया है.

बीएसएफ की बटालियन 136 ने चलाया सर्च अभियान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ की बटालियन 136 के द्वारा एक सर्च अभियान चलाया गया था. यह सर्च अभियान एक गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया जहां सुरक्षाबलों को जीरो लाइन के बिल्कुल पास एक बड़ा बैग मिला. उस बैग की जांच करने के बाद उसमें से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए है. बैग में से BSF ने 3 AK-47 व 6 खाली मैगजीन, 5 MP-5 (मिनी AK-47) व 5 खाली मैगजीन, 3 पिस्टल व 6 खाली मैगजीन बरामद कीं. इसके अलावा बैग में 30 बोर की 100 गोलियां और 5.56MM की 100 गोलियां बरामद की हैं.

भारत का माहौल खराब करना है मकसद

शीर्ष अधिकारियों की मानें तो इतनी भारी मात्रा में हथियार भारत भेजने का मकसद यहां का माहौल खराब करना है. वहीं, सूत्रों की मानें तो पाक में बैठे आतंकी पंजाब में नशा तस्करों व गैंगस्टरों का प्रयोग करके पंजाब में आतंक फैलाना चाहते हैं. वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि ध्यान भाटाके के उद्देश्य से पाकिस्तान के द्वारा ड्रोन के माध्यम से हथियार भेजे जा रहे है. पाकिस्तान से संचालित होने वाली आतंकी संगठनों की कोशिश है कि पंजाब में भारी मात्रा में हथियार व हेरोइन की खेप भेजने की कोशिश में है.

Also Read: कहां छपते है बैंकनोट, नोटों पर कब छपी गांधी जी की तस्वीर? जानिए भारतीय करेंसी से जुड़ी 10 रोचक बातें
पाकिस्तान अब बदल रहा है अपना टारगेट

वहीं, केंद्रीय एजेंसियों का भी मानना है कि पाकिस्तान अब अपना टारगेट बदल रहा है. पाकिस्तान अपना ध्यान अब जम्मू-कश्मीर से हटाकर पंजाब की तरफ करना चाहता है. जम्मू-कश्मीर में सख्ती बढ़ने के बाद पाक ने पंजाब को निशाना बनाया है. इसी कारण से पंजाब में आतंक फैलाने के लिए ही पाकिस्तान काफी अधिक फंडिंग कर रहा है. इतना ही नहीं, तस्करी के रूट को अपना कर अब आतंक फैलाया जा रहा है, जिसे नार्को-टेरर का नाम दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version