Fish Market Row: तृणमूल कांग्रेस के सांसद के आरोप की जांच करे दिल्ली पुलिस

भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद ने फर्जी वीडियो डालकर माहौल को खराब करने की कोशिश की है. पार्टी ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को जांच करने का आग्रह किया है. हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है.

By Vinay Tiwari | April 9, 2025 5:21 PM
an image

Fish Market Row: दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के चितरंजन पार्क(सीआर) इलाके में मछली और मीट दुकान बंद कराने के तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के आरोप पर राजनीति तेज हो गयी है. भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद ने फर्जी वीडियो डालकर माहौल को खराब करने की कोशिश की है. पार्टी ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को जांच करने का आग्रह किया है. हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है.

बुधवार को दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने चितरंजन पार्क के मछली बाजारों को लेकर छिड़े विवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि सभी को मंदिरों की पवित्रता का सम्मान करना चाहिए और सीआर पार्क के मछली व्यापारियों ने हमेशा इस दिशा में सकारात्मक भूमिका निभाई है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो की निंदा करते हुए कहा कि सांसद ने भ्रामक खबर फैलाने की कोशिश की है. तृणमूल कांग्रेस सांसद सामुदायिक सद्भाव को बाधित करने के लिए राजनीतिक साजिश रच रही हैं. पुलिस को इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. सीआर पार्क के मछली बाजार कानूनी रूप से आवंटित हैं और यह इलाके की जरूरतों को पूरा करते हैं.

मछली व्यापारी क्षेत्र में उच्च स्तर की स्वच्छता बनाए रखते हैं और सीआर पार्क की सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में भी नियमित रूप से हिस्सा लेते हैं. सचदेवा ने कहा कि व्यापारियों के भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ये लोग न सिर्फ अपनी आजीविका चलाते हैं, बल्कि समुदाय के साथ मिलकर सामंजस्य बनाए रखने का काम भी करते हैं.  


सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की हो रही है कोशिश 


सचदेवा ने कहा कि सीआर पार्क का मछली बाजार और वहां के व्यापारी लंबे समय से इस क्षेत्र का हिस्सा रहे हैं. मंदिरों की पवित्रता का सम्मान करते हुए ये लोग अपनी आजीविका चला रहे हैं. ऐसे में इस तरह की अफवाह फैलाना या विवाद पैदा करना निंदनीय है. पुलिस को  इस मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. इस मामले में आम आदमी पार्टी भी कूद गयी. आप प्रवक्ता सौरव भारद्वाज का कहना है कि चित्तरंजन पार्क में बंगाली समुदाय सबसे अधिक शिक्षित और समझदार समुदाय है. पश्चिम बंगाल की संस्कृति की अनदेखी भाजपा को को भारी पड़ेगी.

जिस प्रांगण में मां दुर्गा की पूजा होती है, वहां मछली और मांसाहारी भोजन भी मिलता है. नवरात्रि में बंगाली समुदाय मांसाहारी भोजन खाते हैं और यह उनकी संस्कृति से जुड़ा हुआ है. डीडीए ने मछली विक्रेताओं को दुकान आवंटित किया है और भाजपा के लोग उन्हें धमकाने का काम कर रहे हैं. हालांकि स्थानीय दुकानदारों ने धमकाने की घटना से साफ इंकार किया है. ऐसे में अगर आरोप गलत साबित होते हैं तो तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ सकती है. इस मामले में मोइत्रा की ओर से अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.  

ReplyForward
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version