Video : हमने ड्रोन और मिसाइलें देखीं, हम डर गए, भारत लौटे छात्रों ने बताए ईरान के हालात

Video : इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच अर्मेनिया में फंसे 100 से अधिक भारतीय छात्रों को लेकर एक विमान भारत पहुंचा. 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत गुरुवार तड़के छात्र दिल्ली पहुंचे. उन्होंने ईरान के हालात के बारे में बताया. यह रेस्क्यू मिशन सरकार द्वारा सुरक्षित वापसी हेतु चलाया गया. वीडियो में देखें छात्रों ने क्या कहा?

By Amitabh Kumar | June 19, 2025 6:33 AM
an image

Video : इजरायल के साथ संघर्ष के बीच ईरान से अर्मेनिया लाए गए 100 से अधिक भारतीय छात्रों को लेकर एक विमान भारत के ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत गुरुवार तड़के दिल्ली में उतरा. बढ़ते संघर्ष के बीच ‘ऑपरेशन सिंधु’ चलाया जा रहा है. इसके तहत भारतीय दूतावास द्वारा की गई व्यवस्था के बाद 110 छात्र ईरान के तेहरान से आर्मेनिया की सीमा पार कर गए. ईरान से निकाले गए एक छात्र ने कहा, “मुझे खुशी है कि मैं अपने देश वापस आ गया हूं. हमने उर्मिया में ऐसी कोई चीज नहीं देखी, लेकिन ईरान में स्थिति खराब थी. भारत सरकार ने बहुत मदद की, जिसकी वजह से हम घर वापस आ गए.” न्यूज एजेंसी एएनआई ने छात्र का वीडियो जारी किया है. देखें वीडियो.

ईरान से निकाले गए 110 भारतीय नागरिकों को लेकर विमान दिल्ली पहुंचा तो लोगों ने वहां के हालात के बारे में बताया. एक अन्य छात्र ने कहा, “मैं उर्मिया विश्वविद्यालय में एमबीबीएस का अंतिम वर्ष का छात्र हूं. हमने ड्रोन और मिसाइलें देखीं. हम डर गए थे. हम भारत लौटकर खुश हैं और भारत सरकार, खासकर विदेश मंत्रालय के बहुत आभारी हैं. हमारे माता-पिता भी चिंतित थे, लेकिन अब वे खुश हैं.”

ईरान से निकाली गई छात्रा गजल ने कहा, “हम सभी बहुत खुश हैं कि हम घर लौट आए और भारतीय दूतावास ने हमें सही तरीके से निकाला. हम उनके बहुत आभारी हैं. उर्मिया, जहां हम रहते थे, वहां की स्थिति तेहरान से कहीं बेहतर थी.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version