Flood Havoc: मानसून का रौद्र रूप, देशभर में 19 नदिया खतरे के निशान से ऊपर, इन इलाकों में मंडरा रहा खतरा

Flood Havoc: देश भर में मानसून की जोरदार बारिश हो रही है. केंद्रीय जल आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में कुल 19 स्थानों पर नदियों का पानी चेतावनी स्तर को पार कर गया है. यहां नदियां उफान पर हैं. इसके अलावा असम में भी कई नदियां उफान पर हैं जिसके कारण तीन जगहों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. बिहार की कई नदियों का भी जलस्तर काफी बढ़ गया है. बूढ़ी गंडक और कोसी नदियों उफान पर हैं. अगले कुछ दिनों में पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है, जिससे बाढ़ की स्थिति और खराब हो सकती है.

By Pritish Sahay | July 7, 2025 8:16 PM
an image

Flood Havoc: देश के कई हिस्सों में मानसून का रौद्र रूप नजर आ रहा है. कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो रही है. केंद्रीय जल आयोग (CWC) ने एक रिपोर्ट में कहा कि देशभर की 19 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.  CWC ने बताया कि असम में भी नदियां उफान पर हैं, जिससे तीन जगहों पर गंभीर  बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. असम में जिन तीन जगहों पर बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई है उनमें गोलाघाट, नुमालीगढ़ और शिवसागर शामिल हैं. कुल मिलाकर असम में सात नदियों का जल स्तर कई स्थानों पर चेतावनी के निशान को पार कर गया है.

देश के कई हिस्सों में उफान पर नदियां

CWC की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में चार जगह, बिहार और ओडिशा में दो-दो जगह और मध्य प्रदेश में एक जगह नदी का जल स्तर सामान्य से ऊपर बाढ़ की स्थिति में पहुंच गया है. सीडब्ल्यूसी की ताजा बुलेटिन के मुताबिक कुल 19 जगह नदियों का जलस्तर चेतावनी के निशान से ऊपर है. उत्तर प्रदेश में घाघरा नदी एल्गिन पुल और अयोध्या में चेतावनी के निशान को पार कर गई है, जबकि फर्रुखाबाद और बदायूं में गंगा नदी का जल चेतावनी स्तर को पार कर गया है.

बिहार में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर

बिहार की कई नदियों का भी जलस्तर काफी बढ़ गया है. बूढ़ी गंडक और कोसी नदियों उफान पर हैं. अगले कुछ दिनों में पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है, जिससे बाढ़ की स्थिति और खराब हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने असम, मेघालय और मणिपुर के कुछ हिस्सों के लिए ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. ऐसे में नदियों के किनारे वाले इलाकों पर खतरा मंडराने लगा है.

नगालैंड में बारिश के कहर से तीन लोगों की मौत

नागालैंड में बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राज्यभर में बाढ़ जैसे हालात हैं. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा विमान सेवाएं स्थगित कर दी गई और राष्ट्रीय राजमार्ग-29 पर वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है. अधिकारियों ने बताया कि दीमापुर जिले के कई आवासीय इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया. इसी दौरान बिजली के करंट की चपेट में आकर एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. (भाषा)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version