Maharashtra|Eknath Shinde Floor Test|महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) गठबंधन सरकार 4 जुलाई को विधानसभा में शक्ति परीक्षण का सामना करेगी. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. आवश्यकता पड़ने पर इस पद के लिए 3 जुलाई को चुनाव कराया जायेगा.
4 जुलाई को विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे एकनाथ शिंदे
उन्होंने कहा कि 3 जुलाई को ही दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो रहा है. कांग्रेस के नाना पटोले के पिछले साल फरवरी में इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली था. विधान भवन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 4 जुलाई को सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे.
Also Read: महाराष्ट्र की नई सरकार पर उद्धव ठाकरे का हमला, कहा- अगर वादा पूरा किया होता तो आज
BJP का सीएम होता
राजनीतिक ड्रामा का 10 दिन बाद हुआ खात्मा
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में 10 दिन तक चले राजनीतिक ड्रामा के बाद एकनाथ शिंदे की अगुवाई में 30 जून को भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से मुख्यमंत्री बने. एकनाथ शिंदे शिवसेना से बगावत करके मुख्यमंत्री बने हैं. हालांकि, उनका दावा है कि वह आज भी शिवसैनिक हैं.
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना विधायकों ने की बगावत
ज्ञात हो कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में तीन दर्जन विधायक मुंबई से सूरत और फिर सूरत से गुवाहाटी चले गये. गुवाहाटी से एकनाथ शिंदे गुट के विधायक गोवा पहुंचे थे. शिवसेना के इन विधायकों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हिंदुत्व के मुद्दे से भटकने का आरोप लगाया था.
उद्धव ठाकरे को देना पड़ा इस्तीफा
आखिरकार उद्धव ठाकरे को इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद एकनाथ शिंदे गोवा से मुंबई पहुंचे और सरकार गठन का मार्ग प्रशस्त हुआ. चर्चा यह थी कि भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे और एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन, फडणवीस ने खुद ऐलान किया कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे.
Also Read: Maharashtra: एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
संजय राउत बोले- शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने के लिए की थी बगावत
एकनाथ शिंदे के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने के लिए ही बगावत की थी. हालांकि, उद्धव ठाकरे ने शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जतायी कि दोनों मिलकर महाराष्ट्र का विकास करेंगे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी