Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ जारी है. आज महाकुंभा का 36वां दिन है. अब तक लोग महाकुंभ में डुबकी लगाने लाखों की संख्या में पहुंच रहे हैं. प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनें पैक हैं. कई विशेष ट्रेनों की घोषणा भी की गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ एक फ्लाइओवर के नीचे से गुजर रही है. उसी भीड़ में से किसी ने फ्लाइओवर को छू कर प्रणाम किया तो अन्य सभी लोग भी फ्लाइओवर को छू कर प्रणाम करने लगे. वीडियो महाकुंभ का बताया जा रहा है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
संबंधित खबर
और खबरें