Food Festival: प्रगति मैदान में वर्ल्ड फूड इंडिया फेस्टिवल का आगाज गुरुवार को हो गया. यह कार्यक्रम शनिवार तक चलेगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों और दुनिया के प्रमुख खाद्य उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है. इस कार्यक्रम का मकसद खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश को भी आकर्षित करना है. गुरुवार को बिहार पवेलियन में “इन्वेस्ट बिहार” का उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया. इस दौरान बिहार सरकार के उद्योग विभाग के निदेशक रवि प्रकाश और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इस मेगा फूड इवेंट वर्ल्ड फूड इंडिया का मकसद विश्व भर से आए देश के भागीदार एवं निवेशकों को निवेश के लिए सबसे उपयुक्त राज्य बिहार में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है. फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में राज्य में काफी संभावना है और इसका लाभ जन-जन तक पहुंचाना है.
संबंधित खबर
और खबरें