Food Poisoning: IIT Delhi में मेस का खाना खाकर 100 से अधिक बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

Food Poisoning: आइआइटी (Indian Institutes of Technology) दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मेस का खाना खाकर 100 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं. सभी बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By ArbindKumar Mishra | April 29, 2025 9:22 PM
an image

Food Poisoning: IIT दिल्ली में मेस का खाना खाकर 100 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं. बच्चों ने लूज मोशन, सिर में दर्द और पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज किया जा रहा है. कुछ बच्चों को दवा देकर छोड़ दिया गया है, वहीं कुछ बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चों को रात के खाने में लिट्टी -चोखा दिया गया था, जिसके बाद से बच्चों की तबीयत बिगड़ी है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

सोशल मीडिया में एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. रेडिट यूजर ने दावा किया है कि मेस का खाना खाकर सोमवार रात से ही बच्चे बीमार हैं. दावा किया जा रहा है कि मेस का खाना खाने के बाद बच्चों ने लूज मोशन, सिर में दर्द और पेट में दर्द की शिकायत की. दावा किया जा रहा है कि बच्चों को फूड पॉइजनिंग हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. कुछ बच्चों ने बुखार की भी शिकायत की है. इस मामले में अभी तक संस्थान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version