French Woman Assault: फ्रांसीसी महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया, “यहां एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए आई एक फ्रांसीसी महिला के साथ उसकी विज्ञापन शूट टीम के एक सदस्य ने यौन उत्पीड़न किया. पुलिस को इसकी जानकारी 23 जून को मिली. महिला की रिपोर्ट के आधार पर बड़गांव थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया गया. उसने जो जानकारी दी, उसके अनुसार वह 22 जून को उदयपुर आई थी… क्रू के सदस्य उसी रात ग्रीक फार्म रेस्टोरेंट में एक डिनर पार्टी में शामिल हुए थे. उस दौरान शूटिंग के क्रू मेंबर में से एक सिद्धार्थ उर्फ पुष्पराज लड़की को सिगरेट पीने के बहाने अपनी कार में ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद वह उसे अपने कमरे में ले गया, जहां उसने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया. आज सुबह हमने उसे चित्तौड़गढ़ हाईवे पर पकड़ लिया. उसने प्रारंभिक पूछताछ में यह अपराध कबूल कर लिया है. हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है… 7 दिन के अंदर हम जांच पूरी कर मामला कोर्ट में पेश करेंगे. आरोपी की कंपनी का नाम उदयपुर कास्टिंग कॉल है.”
संबंधित खबर
और खबरें