Video : गंगा घाट पर नहाते वक्त डूबने लगा युवक, भगवान बनकर आए पुलिस के जवान

Video : उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक रेस्क्यू वीडियो साझा किया है. वीडियो के साथ पुलिस ने लिखा– हरिद्वार स्थित गंगा घाट पर नहाते समय उत्तर प्रदेश निवासी एक शिवभक्त गंगा के तेज बहाव में बहने लगा. पुलिस और बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकाला. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | July 19, 2025 10:01 AM
an image

Video :  सावन माह में भगवान शिव की नगरी हरिद्वार में गंगाजल लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. शुक्रवार को यहां के एक घाट पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां भक्तों की आस्था और उत्साह देखने लायक थी. इस बीच उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है जो रेस्क्यू का है. वीडियो शेयर करते हुए पुलिस ने लिखा–हरिद्वार स्थित गंगा घाट पर नहाने के दौरान उत्तर प्रदेश निवासी एक शिवभक्त गंगा जी के तेज बहाव में बहने लगा और सौभाग्य से उसे जंजीर का सहारा मिल गया. बिना देर किये उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. आप भी देखें ये वीडियो.

रेस्क्यू वीडियो में क्या आ रहा है नजर

उत्तराखंड पुलिस के द्वारा जारी वीडियो में नजर आ रहा है कि रस्सी के सहारे एक युवक को पुलिस के जवान ऊपर की  ओर खींच रहे हैं. युवक को खींचकर पुल के ऊपर लाया जाता है. वीडियो में पुलिस का जवान बता रहा है कि युवक दूर से बहकर आ रहा था. इसके बाद उसे  बचाया गया.

सोशल मीडिया यूजर पुलिस की कर रहे हैं तारीफ

उत्तराखंड पुलिस के इस सराहनीय काम की तारीफ लोग कर रहे हैं. यहां पुलिस काफी सहग है और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न आए, इसका ध्यान रख रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version