आज यानी मंगलवार को जोधपुर में भारतीय और फ्रांसीसी फाइटरों की उड़ान से आसमान गूंजने लगा. फ्रांसीसी वायु सेना के प्रमुख जनरल स्टीफन मिल ने भारतीय रूसी मूल के Su-30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी वहीं, आईएएफ (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने गरुड़ युद्धाभ्यास के दौरान फ्रांसीसी वायु सेना के राफेल जेट में उड़ान भरी.
12 नवंबर तक चलेगा युद्धाभ्यास: भारत और फ्रांस का यह युद्धाभ्यास 12 नवंबर तक चलेगा. इस अभ्यास में इंडियन एयर फोर्स की तरफ से राफेल, सुखोई, तेजस और जैगुआर फाइटर जेट शामिल हुए. जबकि फ्रांस की ओर से राफेल विमान शामिल हुए. 7वें युद्ध अभ्यास गरुड़ में दोनों देश की एयरफोर्स के फाइटर कमांडो शामिल हुए. अभ्यास के दौरान दोनों देशों के सैनिकों ने अपने-अपने अनुभव को भी साझा किए.
पहले हो चुके हैं छह युद्धाभ्यास: भारत और फ्रांस के बीच इससे पहले 6 गरुड़ युद्धाभ्यास हो चुके हैं. यह सातवां अभ्यास राजस्थान के जोधपुर में हो रहा है. भारत और फ्रांस ने 2003 में युद्धाभ्यास की शुरुआत की थी. इस अभ्यास में भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी फ्रांसीसी एयर फोर्स के राफेल लड़ाकू जेट के साथ पहुंचे.
Also Read: ‘हिन्दू’ पर दिए अपने बयान पर कायम हैं कांग्रेस नेता जारकीहोली, कहा- गलत साबित हुआ तो छोड़ दूंगा विधायकी