Gautam Adani : पूड़ियां बनाईं, सब्‍जी काटी… गौतम अदाणी के जगन्नाथ रथयात्रा का वीडियो आया सामने

Gautam Adani : अदाणी ग्रुप ने पुरी धाम में ‘प्रसाद सेवा’ की शुरुआत की है. 26 जून से 8 जुलाई तक चलने वाली रथ यात्रा के दौरान सभी तीर्थयात्रियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को महाप्रसाद देने का लक्ष्य रखा गया है. इस बीच गौतम अदाणी का एक वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | June 29, 2025 1:42 PM
an image

Gautam Adani : अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और उनके परिवार के सदस्य शनिवार को रथ यात्रा में शामिल हुए और पूजा-अर्चना की. अदाणी अपनी पत्नी और बेटे के साथ ओडिशा की जगन्नाथ रथ यात्रा में दिखे. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे इस्कॉन की रसोई में जाकर श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद बनाते नजर आ रहे हैं. प्रसाद बना रहे लोगों की मदद उन्होंने की. श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान अदाणी समूह एक बड़े सेवा कार्य में जुटा हुआ है. देखें वीडियो.

ग्रुप ने पुरी धाम में ‘प्रसाद सेवा’ की शुरुआत की. 26 जून से 8 जुलाई तक चलने वाली इस भव्य यात्रा के दौरान अदाणी समूह का टारगेट है कि सभी तीर्थयात्रियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को महाप्रसाद मिले. इसके लिए पुरी में कई किचन खोले गए हैं, जहां श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में भोजन वितरित किया जा रहा है.

पत्नी प्रीति, बेटे करण और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अदाणी ने गुंडिचा मंदिर के पास भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथों के सामने खड़े होकर पूजा-अर्चना की. गुंडिचा मंदिर को देवताओं की मौसी का घर माना जाता है.

यह भी पढ़ें : गौतम अडानी ने परिवार संग पुरी रथ यात्रा में लिया भाग, निभाई ‘प्रसाद सेवा’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version