Ghulam Nabi Azad: कुवैत में बीमार हुए गुलाम नबी आजाद, प्रधानमंत्री मोदी ने की बात
Ghulam Nabi Azad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के नेता गुलाम नबी आजाद से बात की. पूर्व केंद्रीय मंत्री कुवैत में बीमार हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
By ArbindKumar Mishra | May 28, 2025 9:48 PM
Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद उन 7 बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक में शामिल हैं जिन्हें भारत ने अलग-अलग देशों में भेजा है. इन प्रतिनिधिमंडलों का काम आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराना है.
पीएम मोदी ने फोन पर आजाद से की बात
पीएम मोदी ने आजाद को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. आजाद के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा ने मंगलवार को कहा था कि आजाद की हालत स्थिर है और वह चिकित्सकीय निगरानी में हैं. पांडा ने कहा था कि बहरीन और कुवैत में हुई बैठकों में आजाद का योगदान अत्यंत प्रभावशाली था तथा उनके बीमार हो जाने से वह निराश हैं.
सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा में हैं आजाद
प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय मई में भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चले सैन्य संघर्ष के बाद लिया गया, जो 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद हुआ था. पांडा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा कर रहा है.