कांटे की टक्कर में गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कांग्रेस के धर्मेश सगलानी को 666 मतों से हरा दिया है. इधर, गोवा में कांग्रेस को करारी हार मिल रही है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों में कांग्रेस को केवल 11 सीटों पर जीत मिली है. टीएमसी ने इस बार तीन सीटें जीती हैं. वहीं जीत का दावा ठोक रही आम आदमी पार्टी को महज दो सीटें मिली हैं. बता दें कि गोवा में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.
भाजपा के गोवा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने पणजी में कहा कि अभी भाजपा के 20 उम्मीदवार चुनकर आए हैं. MGP ने पत्र देकर समर्थन दिया है जिनके 2 उम्मीदवार हमारे साथ आएंगे. इसके साथ 3 निर्दलीय विधायकों ने भी समर्थन देने की बात कही है. इसके अलावा भी कुछ लोग हमारे साथ आ सकते हैं.
इससे पहले, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के लोगों को धन्यवाद दिय. हालांकि, उन्होंने कहा कि हमने 22 मांगे थे, लेकिन हम थोड़े कम पर रह गए. पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए प्रमोद सावंत ने कहा कि यहां आने वाले सभी नेताओं को भी इसका श्रेय देना चाहते हैं. हम यहां 10 साल से थे. कई लोगों ने कहा कि सत्ता विरोधी लहर है, लेकिन हमें विश्वास था कि हम विकास कार्यों में जीत हासिल करेंगे.
Posted by: Pritish Sahay