…तो इस तरह गोवा ने कोरोना को हराया, दूसरों के लिए मिसाल

गोवा (Goa ) में कोविड-19 (COVID19) के सभी सात मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए और सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही गोवा देश का पहला राज्‍य बन गया (Goa is India's first zero coronavirus state) है जहां अब कोरोना (coronavirus ) का एक भी मामला नहीं है. गोवा देश का पहला जीरो कोरोना केस वाला राज्‍य हो गया है.

By ArbindKumar Mishra | April 19, 2020 9:43 PM
an image

पणजी : गोवा में कोविड-19 के सभी सात मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए और सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही गोवा देश का पहला राज्‍य बन गया है जहां अब कोरोना का एक भी मामला नहीं है. गोवा देश का पहला जीरो कोरोना केस वाला राज्‍य हो गया है.

कोरोना को हराकर गोवा अन्‍य राज्‍यों के लिए मिसाल बन गया है. अब यह चर्चा के विषय बन गया है कि आखिर गोवा ने कोरोना के खिलाफ इस मुश्किल भरे जंग में जीत कैसे दर्ज की ?

मीडिया में इसको लेकर कई खबरें चल रही हैं और गोवा की विजयगाथा पर चर्चा शुरू हो गयी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया संक्रमण के सात मामलों में से अंतिम मामला तीन अप्रैल को सामने आया था और उपचार के बाद सभी व्यक्तियों के नमूनों की जांच नकारात्मक आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

उन्‍होंने बताय, जब देश के अन्‍य राज्‍यों से कोरोना के केस आने शुरू हो गये थे, तभी हम अलर्ट हो गये और अपनी सीमा को सील कर दिया. उसके बाद गोवा में सभी ओपीडी सेवा बंद कर दी गयी, केवल आपातकाल सेवा को ही चालू रखा गया.

गोवा पहला राज्‍य है जहां सबसे पहले अलग कोविड-19 अस्‍पताल का प्रस्‍ताव रखा और बाहर निकलने वालों के लिए मास्‍क का प्रयोग करना अनिवार्य कर दिया. इसके अलावा राज्‍य में तेजी से टेस्ट किये गये. इसके साथ-साथ कोरोना वायरस को हराने के लिए गोवा ने टेक्‍नोलॉजी का भी भरपूर इस्‍तेमाल किया. गोवा में सबसे पहले वॉट्सऐप पर चेटबॉट का प्रयोग किया गया. जिस तरह केंद्र सरकार की ओर से जारी आरोग्‍य सेतू ऐप के जरिये कोई भी यह जान सकता है कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं. उसी प्रकार गोवा में भी ऐप बनाया गया था, जिसके माध्‍यम से घर बैठे लोग जान सकते थे कि वो कितने सुरक्षित हैं.

गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, बड़े गर्व की बात है कि हम जीरो कोरोना केस स्टेट हो गए हैं. हालांकि गोवा के मुख्‍यमंत्री सावंत ने बताया कि राज्य में तीन मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. जिन लोगों को केंद्र के अनुसार छूट मिली है उन्हें ही छूट दी जाएगी और बाकी लॉकडाउन सख्‍ती के साथ जारी रहेगा. इस खुशी के मौके पर मुख्‍यमंत्री ने मैं सभी फ्रंटलाइनर्स और हेल्थवर्कर्स को धन्यवाद दिया.

दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने ट्वीट किया, हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि गोवा में कोविड-19 से ग्रसित सभी मरीज ठीक हो गए हैं. अभी गोवा में एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है. उन्होंने कहा, वर्तमान में जब राज्य में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं है तो हमें लॉकडाउन का महत्व समझना होगा, सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी, अधिक जांच करनी होगी और केंद्र और राज्य सरकारों के नियम का पालन करना होगा. राणे ने डॉक्टरों समेत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, मुख्य सचिव परिमल राय और स्वास्थ्य सचिव नीला मोहनन को धन्यवाद दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version