11 लोगों को हिरासत में लिया
गोवा पुलिस ने हैदराबाद के दो निवासियों को मुक्त कराकर 11 लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने पीड़ितों के नियोक्ता के साथ विवाद के बाद उन्हें कथित रूप से बंधक बना लिया था. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Also Read: Goa पर्यटन विभाग ने जारी की एडवाइजरी, कहा- पर्यटकों की इजाजत के बिना न लें सेल्फी
हैदराबाद में दर्ज की गई प्राथमिकी
पुलिस अधीक्षक निधिन वलसन ने पत्रकारों को बताया कि मामले में प्राथमिकी हैदराबाद में दर्ज की गई थी. उन्होंने बताया कि आरोपियों का खनन गतिविधियों को लेकर शिकायतकर्ता जयराम कुमार से कुछ विवाद था जिसके बाद उन्होंने कथित तौर पर उनके दो कर्मचारियों को गोवा बुलाया एवं बंधक बना लिया तथा छोड़ने के लिए कुमार से चार करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. उन्होंने बताया कि- हैदराबाद पुलिस से सूचना मिलने के बाद गोवा पुलिस ने एक टीम गठित की और आरोपियों को गोवा की राजधानी पणजी के पास बम्बोलिम इलाके में ढूंढ निकाला.
पीएफआई से जुड़े होने की भी जांच की जा रही
निधिन वलसन ने कहा कि मामले के मुख्य आरोपी के प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से कथित तौर पर जुड़े होने की भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच के लिए सभी आरोपियों को हैदराबाद पुलिस को सौंप दिया जाएगा. (भाषा इनपुट के साथ)