Gonda Accident : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में इतियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ा हादसा हो गया. एक गाड़ी नहर में गिर गई, जिसमें सवार 15 लोगों में से 11 की मौत हो गई. सभी लोग पूजा करने के लिए पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे. घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हादसे के बाद स्थानीय लोग मदद करने पहुंचे.
यूपी के गोंडा जिले में दर्शन करने गए लोगों के साथ बड़ा हादसा
— Shailendra Singh (@Shailendra97S) August 3, 2025
बोलेरो के नहर में पलटने से 11 लोगों की मौत
अनियंत्रित होकर 15 लोगों से भरी बोलेरो नहर में पलटी
इटियाथोक थाना क्षेत्र का है मामला. #gonda #gondanews #gondapolice #upnews #BREAKING #BreakingNews #FireStorm #गोंडा pic.twitter.com/FOLk6gTyPn
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सीएमओ की ओर से यह जानकारी दी गई है.
CM Yogi Adityanath has taken cognisance of the accident in Gonda and expressed condolences to the bereaved families. He has directed the officials to reach the spot and speed up the relief operations. He has also directed for the proper medical treatment of the injured: Uttar… https://t.co/af9KZa20Bs
— ANI (@ANI) August 3, 2025
पुलिस ने बताया कि गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र में एक एसयूवी के सरयू नहर में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. इस बीच एक रोती हुई लड़की का वीडियो सामने आया. इस वीडियो में वह कहती नजर आ रही है कि हम हंसते–खेलते हुए जा रहे थे. हू पूजा करने जा रहे थे. अचानक पता नहीं क्या हो गया.
Uttar Pradesh: A Bolero car fell into the Saryu canal in Gonda district. 💔
— Sourabh (@vellasrv) August 3, 2025
About 11 people died.
All of them were going to the temple to offer water. pic.twitter.com/iTvParUVBS
सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा– जनपद गोंडा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 3, 2025
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल…
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी