Gonda Accident : यूपी के गोंडा में गाड़ी नहर में गिरी, 11 की मौत, पूजा करने जा रहे थे सभी, सामने आया वीडियो

Gonda Accident : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया और घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के आदेश दिए.

By Amitabh Kumar | August 3, 2025 12:21 PM
an image

Gonda Accident : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में इतियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ा हादसा हो गया. एक गाड़ी नहर में गिर गई, जिसमें सवार 15 लोगों में से 11 की मौत हो गई. सभी लोग पूजा करने के लिए पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे. घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हादसे के बाद स्थानीय लोग मदद करने पहुंचे.

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सीएमओ की ओर से यह जानकारी  दी गई है.

पुलिस ने बताया कि गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र में एक एसयूवी के सरयू नहर में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. इस बीच एक रोती हुई लड़की का वीडियो सामने आया. इस वीडियो में वह कहती नजर आ रही है कि हम हंसते–खेलते हुए जा रहे थे. हू पूजा करने जा रहे थे. अचानक पता नहीं क्या  हो गया.

सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा– जनपद गोंडा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version