Home Badi Khabar कोरोना पर आयी अच्छी खबर, पिछले हफ्ते दर्ज की गयी 4 महीने में सबसे कम मौतें, जानें कितनों को लगा टीका

कोरोना पर आयी अच्छी खबर, पिछले हफ्ते दर्ज की गयी 4 महीने में सबसे कम मौतें, जानें कितनों को लगा टीका

0
कोरोना पर आयी अच्छी खबर, पिछले हफ्ते दर्ज की गयी 4 महीने में सबसे कम मौतें, जानें कितनों को लगा टीका

नयी दिल्ली : कोरोना पर भारत में अच्छी खबर आ रही है. संक्रमण और मौतों के साप्ताहिक आंकड़ों में इस सप्ताह 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. रविवार को खत्म हुए सप्ताह 2 से 8 अगस्त के बीच 2.74 लाख नये मामले दर्ज किये गये. इससे पहले वाले सप्ताह 26 जुलाई से 1 अगस्त के बीच 2.86 लाख मामले दर्ज किये गये थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर डालें तो चार महीने में सबसे कम मौतें 2 से 8 अगस्त के बीच दर्ज की गयी है.

भारत के लिए डेल्टा और डेल्टा प्लस वेरिएंट अब भी चिंता का कारण बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 35,499 नये मामले दर्ज किये गये हैं. यह संख्या कल के 39,070 मामलों से थोड़ी ही कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. सोमवार के दर्ज किये गये ताजा मामलों के बाद, कुल पॉजिटिव संख्या 31,969,954 तक पहुंच गयी है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 447 लोगों की मौत के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 428,309 हो गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 402,188 रह गयी है. ठीक होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 97.40 प्रतिशत हो गई है. बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 31,139,457 हो गयी है. देश में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक किये गये कुल 481,767,232 परीक्षणों किये गये. वहीं, केवल शनिवार को 1,371,871 परीक्षण किये गये.

Also Read: ICMR STUDY: दो वैक्सीन की मिक्स डोज ज्यादा असरदार, कोरोना वायरस के सभी वैरिएंट पर भी कारगर

देश में टीकाकरण की बात करें तो रविवार सुबह तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 56 करोड़ 80 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज लगाये गये हैं. शनिवार को, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जॉनसन एंड जॉनसन की एकल-खुराक कोविड-19 वैक्सीन के देश में आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है. यह देश के लिए पांचवां टीका होगा. वैक्सीन को घरेलू वैक्सीन निर्माता बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के साथ आपूर्ति समझौते के जरिए भारत लाया जायेगा.

टीकाकरण में हिमाचल प्रदेश सबसे आगे

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट पर नजर डालें तो अब तक देश की 18 प्लस आये वर्ग के 12 फीसदी लोगों का संपूर्ण टीकाकरण हो चुका है, जबकि वैक्सीन की एक डोज 42 फीसदी लोगों को दी जा चुकी है. टीकाकरण के मामले में हिमाचल प्रदेश टॉप पर है. हिमाचल में 24.6 फीसदी आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है, जबकि 75.9 फीसदी आबादी को एक डोज दिया गया है.

इस डेटा में सबसे नीचे यूपी का नाम है. यूपी में अब तक केवल 5.7 फीसदी लोगों का ही पूर्ण टीकाकरण हो पाया है. वहीं, 30.7 फीसद लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है. हिमाचल के बाद केरल, उत्तराखंड, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, तेलंगाना आदि राज्यों के नाम है. पूर्वोतर के राज्य इस सूची में पांचवें नंबर पर है.

Posted By: Amlesh Nandan.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version