BJP नेता के घर पर बम से हमला, पुलिस पर लगाए गए गंभीर आरोप

Grenade Attack on BJP Leader Home: पंजाब के बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर मंगलवार बम फेंककर हमला किया गया. हमलावरों का अभी पता नहीं चला है, जिसके कारण मनोरंजन कालिया ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है.

By Neha Kumari | April 8, 2025 10:19 AM

Attack on BJP Leader Home: पंजाब राज्य में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर पर मंगलवार को बम फेंककर हमला किया गया. यह घटना सुबह 1 बजे के करीब हुई, जब घर में सभी सो रहे थे. हालांकि इस घटना में कालिया को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई. पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन यह हमला किसके द्वारा किया गया है, इसका अभी तक पता नहीं चला है.

मनोरंजन कालिया ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया ने इस घटना को लेकर मीडिया से बातचीत की. इसमें उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब मेरे घर पर बम फेंका गया था, तब सभी घर वाले सो रहे थे. यह घटना जैसे ही हुई, हमने पुलिस को सूचित करने के लिए कई बार कॉल किया, लेकिन किसी ने भी कॉल नहीं उठाया. जालंधर पुलिस ने मनोरंजन कालिया के दावे को नकार दिया है. जानकारी के मुताबिक, मनोरंजन कालिया का घर पुलिस स्टेशन से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर है.

पुलिस की प्रतिक्रिया सामने आई

जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने इस मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें रात के करीब 1 बजे कॉल आया था, जिसके बाद पुलिस तुरंत मनोरंजन कालिया के घर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी गई थी. पुलिस द्वारा घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच की जा रही है, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. फॉरेंसिक टीम भी इस मामले की जांच में जुटी है ताकि पता लगाया जा सके कि यह ग्रेनेड से हुआ या किसी और विस्फोटक से.

किसी विस्फोटक का इस्तेमाल कर हमले में किया गया?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने जानकारी दी है कि इस हमले के लिए ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया था. यह बम कालिया के घर के दरवाजे के पास गिरा था, जिसके कारण घर के बाहर का दरवाजा टूट गया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला है कि अज्ञात हमलावर ई-रिक्शा से आए थे, जिसके बाद उन्होंने हमला किया और तुरंत वहां से उसी ई-रिक्शा में बैठकर भाग गए.

यह भी पढ़े: Tahawwur Rana: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की 26/11 हमले के आरोपी की याचिका, भारत आएगा पाकिस्तानी मूल का तहव्वुर राणा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version