ATS: एटीएस: गुजरात एटीएस की टीम ने बेंगलुरु के हेब्बल इलाके के मन्नोरायनपाल्या में एक किराए के मकान से 30 वर्षीय शमा परवीन को गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि वह लगातार आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े लोगों के संपर्क में थी. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर कट्टरपंथ से जुड़े पोस्ट और वीडियो शेयर करती थी.
जानकारी के मुताबिक एटीएस टीम सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे लोगों पर नजर रख रही थी जो कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े पोस्ट शेयर कर रहे हैं. जांच के दौरान शमा की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं. जिसके बाद शमा को गिरफ्तार कर लिया गया. शमा मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है और पिछले तीन साल से अपने छोटे भाई के साथ बेंगलुरु में रह रही थी.
सोशल मीडिया कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े कंटेंट शेयर किया करती थी शमा
बताया जा रहा है कि शमा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उकसावे वाले भाषण वाले वीडियो अपलोड किया करती थी. इसके साथ ही लोगों से भी इसका समर्थन करने की अपील करती थी. इसके अलावा शमा उन लोगों को भी फॉलो करती थी जिन्हें हाल ही में एटीएस ने अन्य राज्यों से गिरफ्तार किया है.
अलकायदा से जुड़े चार व्यक्तियों को ATS ने दबोचा
शमा की गिरफ्तारी से पहले एटीएस की टीम ने अलकायदा से जुड़े चार व्यक्तियों को दबोचा था. इनमें मोहम्मद फैक, मोहम्मद फारदीन, सैयद सिफुल्लाह कुरैशी और जीशान अली शामिल हैं.
डीआईजी सुनील जोशी ने दी जानकारी
एटीएस डीआईजी सुनील जोशी ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कहा कि 22 जुलाई को हमने अलकायदा से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया था. जब उनसे पूछताछ की गई, तो पता चला कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘स्ट्रेंजर्स ऑफ द नेशन’ और ‘स्ट्रेंजर्स नेशन 2’ नाम के पेज से जुड़े थे. इन पेजों पर अलकायदा से जुड़े कंटेंट शेयर किए जाते थे. जांच में पता चला कि शमा परवीन नाम की एक महिला ये पेज चलाती थी, जिसे एटीएस की टीम ने अब गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि वह कई पाकिस्तानी नंबरों से व्हाट्सएप पर बात किया करती थी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी