गुजरात में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, खेड़ा जिले में छात्रों से भरी कॉलेज बस फंसी, देखें वीडियो

Heavy Rain in Gujarat: गुजरात में भारी बारिश के कारण खेड़ा जिले के नडियाद इलाके में भी जलभराव हो गया. नडियाद इलाके में शनिवार को एक कॉलेज बस बाईपास में फंस गई.

By Samir Kumar | June 24, 2023 2:42 PM
an image

Heavy Rain in Gujarat: गुजरात में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है. जिससे प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है. भारी बारिश के कारण खेड़ा जिले के नडियाद इलाके में भी जलभराव हो गया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नडियाद इलाके में शनिवार को एक कॉलेज बस बाईपास में फंस गई. हालांकि, स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बस में सवार सभी छात्रों को बचाया.

बिपरजॉय से 8 जिलों में तेज हवा और बारिश की मार

बताते चलें कि गुजरात में हाल ही में आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से 8 जिलों सहित कई इलाकों में तेज हवा और बारिश की मार झेलनी पड़ी है. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण हुई बारिश ने कृषि को नुकसान पहुंचाया है. वहीं, गुजरात में आधिकारिक मानसून कब शुरू होगा, इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों में कुछ इलाकों में सामान्य बारिश होने के आसार हैं. आमतौर पर गुजरात में मानसून 15 जून से शुरू हो जाता है.


जून के अंतिम सप्ताह में मानसून आने की संभावना

वहीं, मौसम विशेषज्ञों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जून के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में मानसून के पहुंचने के आसार हैं. 26 और 27 जून को दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं, 4 जुलाई तक सौराष्ट्र, कच्छ समेत अन्य हिस्सों में बारिश के आसार हैं. बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में सर्कुलेशन के सक्रिय होने से तेज बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में बना बरसाती दबाव 23, 24, 25 जून को सक्रिय होंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version