Gujarat Election Results: रिकॉर्ड जीत की ओर BJP, बोले प्रह्लाद जोशी- मॉडल ऑफ गुजरात लोगों की पहली पसंद

Gujarat Election Results: गुजरात चुनाल के आ रहे नतीजों से साफ होता जा रहा है कि बीजेपी एक बड़ी जीत दर्ज कर सकती है. करीब आती जा रही जीत से उत्साहित बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि लोगों ने गुजरात मॉडल को खूब पसंद किया है.

By Pritish Sahay | December 8, 2022 11:50 AM
feature

Gujarat Election Results: गुजरात विधानसभा चुनाव में जो रुझान आ रहे हैं उससे साफ है कि बीजेपी रिकॉर्ड जीत की ओर बढ़ रही है. वहीं, कांग्रेस को चुनाव में जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ रहा है. बीजेपी नेता और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुजरात से आ रहे नतीजों पर कहा है गुजरात मॉडल को लोगों खूब पसंद किया है, और इसे अपना भरपूर समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि हम जो मॉडल देश के सामने पेश कर रहे हैं, उसे स्वीकार किया जा रहा है. उन्होंने गुजरात की जनता और भाजपा को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह मतदान के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुजरात चुनाव के आ रहे नतीजों पर कहा है कि वो गुजरात चुनाव को लेकर पार्टी पहले से ही जानती थी कि हमें रिकॉर्ड जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी जिस तरह से गुजरात में विकास-आधारित कार्य कर रही है, यह उसकी वास्तविक अभिव्यक्ति है. यह पूरे देश के लिए एक मॉडल है.


Also Read: बीजेपी गुजरात में बना सकती है जीत का रिकार्ड, जानिए देश में किस पार्टी ने किया है सबसे लंबे समय तक शासन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version