Gujarat: योग के बाद सूर्य नमस्कार कर लोगों ने बना दिया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीएम मोदी हुए खुश

Gujarat: योग के बाद सूर्य नमस्कार कर लोगों ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इसपर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि गुजरात ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ 2024 का स्वागत किया.

By Amitabh Kumar | January 1, 2024 2:17 PM
an image

आज से नये साल का आगाज हो चुका है. इस बीच गुजरात ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का काम किया है. दरअसल, गुजरात के मोढेरा सूर्य मंदिर में सुबह सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी भी शिरकत करने पहुंचे.

इस कार्यक्रम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि गुजरात ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ 2024 का स्वागत किया… 108 स्थानों पर एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया..

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं, संख्या 108 हमारी संस्कृति में एक विशेष महत्व रखती है. आयोजन स्थल प्रतिष्ठित मोढेरा सूर्य मंदिर था, जहां कई लोग शामिल हुए..

खबरों की मानें तो 4,000 से अधिक लोगों ने सूर्य नमस्कार में भाग लिया. सबसे दिलचस्प बात ये है कि नए साल के सूर्योदय के साथ ही गुजरात ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है.

कार्यक्रम मोढेरा में स्थित सूर्य मंदिर में सोमवार सुबह हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग शिरकत करने पहुंचे. इस मौके पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निरीक्षक स्वप्निल डांगरीकर भी पहुंचे. खुशी का माहौल तब और ज्यादा हो गया जब स्वप्निल डांगरीकर ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि गुजरात ने अपने नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब में दर्ज करा लिया है.

इस मौके पर स्वप्निल डांगरीकर ने कहा कि मैं यहां रिकॉर्ड को सत्यापित करने के लिए पहुंचा था. लोग सूर्य नमस्कार करने में व्यस्त थे. इससे पहले किसी ने भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश नहीं की. गुजरात ने सफलतापूर्वक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है.

गुजरात के नाम दर्ज नए रिकॉर्ड पर गृह मंत्री हर्ष संघवी ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि नये साल के पहले दिन, गुजरात ने सबसे अधिक लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version