नीरज चोपड़ा के लिए देशवासियों का प्यार उमड़ा, गुजरात के अयूब पठान दे रहे हैं ग्राहकों को मुफ्त पेट्रोल

गुजरात के भरुच जिले के रहने वाले अयूब पठान ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि वे ऐसे ग्राहकों को 501 रुपये तक का पेट्रोल मुफ्त दे रहे हैं जो अपना नाम ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के साथ शेयर कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2021 9:23 PM
an image

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा के लिए पूरे देश के लोगों का प्यार उमड़ रहा है. नीरज के स्वर्ण पदक को सम्मान देने के लिए हर देशवासी उत्सुक है. इसी क्रम में गुजरात के एक पेट्रोल पंप के मालिक अयूब पठान नीरज चोपड़ा को सम्मान देने के लिए अपने ग्राहकों को 501 रुपये तक का पेट्रोल मुफ्त दे रहे हैं.

गुजरात के भरुच जिले के रहने वाले अयूब पठान ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि वे ऐसे ग्राहकों को 501 रुपये तक का पेट्रोल मुफ्त दे रहे हैं जो अपना नाम ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के साथ शेयर कर रहे हैं.

अयूब पठान ने बताया कि यह हमारी दो दिवसीय योजना है जिसके जरिये हम नीरज चोपड़ा को सम्मान दे रहे हैं. हम वैसे सभी वैलिड आईकार्ड धारकों को अवसर देंगे जिनके नाम के आगे चोपड़ा लगा हो.

ओलंपिक पदक विजेता भारत की टीम आज शाम दिल्ली पहुंची है. इस मौके पर नीरज चोपड़ा सहित टीम के सभी सदस्यों के स्वागत के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. नीरज चोपड़ा ने कहा कि देश के लिए सोना जीतना गौरव की बात है.

आज शाम को होटल अशोका में खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर खिलाड़ियों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. नीरज चोपड़ा ने सम्मान समारोह में अपना मेडल भी प्रदर्शित किया.

Also Read: Indian Athletes Grand Welcome: टोक्यो से मेडल लेकर लौटे सभी मेडलिस्टों का भव्य स्वागत, केक कटा, मना जश्न

Posted By : Rajneesh Anand

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version