Video Viral: 12 साल पुरानी कार को श्रद्धांजलि, धार्मिक रीति से अंतिम संस्कार, देखें वीडियो

Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक परिवार अपने कार का अंतिम संस्कार कर रहा.

By Aman Kumar Pandey | November 10, 2024 9:59 AM
an image

Video Viral: गुजरात के अमरेली जिले के एक किसान परिवार ने अपनी पुरानी कार से गहरे भावनात्मक जुड़ाव का अनोखा उदाहरण पेश किया. लाठी तालुका के पादरशिंगा गांव के संजय पोलारा और उनके परिवार ने अपनी 12 साल पुरानी वैगन आर कार को स्क्रैप में देने के बजाय, उससे विदा लेने के लिए एक खास आयोजन किया. गुरुवार 7 नवंबर को उन्होंने अपने खेत में इस कार का पूरे विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया. इस आयोजन पर परिवार ने 4 लाख से अधिक रुपए खर्च किए और खाने का आयोजन किया.

धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ कार का अंतिम संस्कार (Video Viral)

इस अनुष्ठान में धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए साधू-संतों समेत लगभग 1500 लोग उपस्थित हुए, जिन्हें भोजन कराया गया. इस कार्यक्रम के दौरान बनाए गए वीडियो में दिखाया गया कि पोलारा परिवार ने अपनी 12 साल पुरानी वैगन आर कार को समाधि देने के लिए 15 फुट गहरा गड्ढा खुदवाया. अंतिम विदाई के समय, कार को हरे रंग के कपड़े से ढंका गया और उसे फूलों व मालाओं से सजाया गया.

धार्मिक अनुष्ठान के दौरान पुजारियों ने कार पर गुलाब की पंखुड़ियां छिड़कते हुए मंत्रों का जाप किया. इसके बाद, एक एक्सकेवेटर मशीन की मदद से कार को गड्ढे में डाला गया और उस पर मिट्टी डालकर उसे समाधि दी गई. सूरत के कंस्ट्रक्शन बिजनेस के मालिक पोलारा ने बताया कि यह कार उनके परिवार के लिए बहुत भाग्यशाली रही है, और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक यादगार रूप में बनाए रखने का यह उनका प्रयास है.

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में सियासी संघर्ष तेज, ढाका में आज शेख हसीना समर्थकों का विरोध प्रदर्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version