चलती कार से युवक ने उड़ाए नोट, वायरल हो रहा VIDEO, पुलिस ने दर्ज किया मामला

इन दिनों सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कई तरह के काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुग्राम में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कार सवार दो युवक नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं. वहीं, पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है, साथ ही एक मामला भी दर्ज किया है.

By Pritish Sahay | March 14, 2023 7:58 PM
feature

VIDEO: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक युवक चलती कार से नोट उड़ा रहा है. कार भी पूरे रफ्तार में हैं और युवक के नोट उड़ाने का सिलसिला भी जारी है. वहीं, घटना सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने इस कारगुजारी पर एक्शन लिया है. पुलिस ने कार सवार आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज लिया है. 15 सेकेंड के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार में दो युवक सवार हैं. एक युवक कार चला रहा है जबकि दूसरा मुंह में कपड़ी लपेटकर नोट उड़ा रहा है.

15 सेकंड का है वीडियो: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो महज 15 सेकंड का है. कार एक फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रही है. रात का वक्त हैं इस कारण सड़के भी सुनसान है. कार भी रफ्तार में है, और उसमें सवार युवक तेजी से नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं. दूसरा युवक डिक्की में बैठकर मुंह में कपड़ा बांधकर नोट उड़ा रहा है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला: पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली. जहां दो लोगों ने गोल्फ कोर्स रोड पर एक कार से करेंसी नोट फेंक कर एक फिल्म के एक दृश्य को फिर से बनाने की कोशिश की. डीएलएफ गुरुग्राम के एसीपी विकास कौशिक ने कहा कि पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसीपी ने यह भी कहा कि आरोपियों की पहचान हो गई है.


Also Read: 25 हजार के बदले 250 रुपये फाइन देने पर अड़ा शख्स, कोर्ट ने भेजा जेल, प्लेन में सिगरेट पीते पकड़ा गया था आरोपी

सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़: पुलिस का इस मामले में कहना है कि गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर एक कार से करेंसी नोट फेंक कर एक फिल्म के एक दृश्य को फिर से बनाने की कोशिश की गई है. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कई तरह के काम कर रहे हैं. कार सवार दोनों युवक ने नोट उड़ाकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश की है. हालांकि पुलिस ने कहा है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version