Gyanesh Kumar: ज्ञानेश कुमार बने अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, 18 फरवरी को संभालेंगे पद

Gyanesh Kumar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया.

By Aman Kumar Pandey | February 17, 2025 11:53 PM
an image

Gyanesh Kumar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ज्ञानेश कुमार को देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में कानून मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. ज्ञानेश कुमार, जो 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, पिछले साल मार्च से चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य कर रहे हैं. वह मौजूदा सीईसी राजीव कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद पदभार संभालेंगे. राजीव कुमार 18 फरवरी को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं.

सेलेक्शन कमेटी की बैठक में हुआ फैसला

मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए गठित सेलेक्शन कमेटी ने इस पद के लिए ज्ञानेश कुमार के नाम को अंतिम रूप दिया. सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें विपक्ष के नेता राहुल गांधी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए.

राजीव कुमार का कार्यकाल और उनकी उपलब्धियां

राजीव कुमार ने 15 मई 2022 को देश के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण चुनावों की देखरेख की. इनमें 2022 में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ 11 राज्यों के विधानसभा चुनाव भी शामिल हैं. अब, उनकी सेवानिवृत्ति के बाद, ज्ञानेश कुमार नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालेंगे और आगामी चुनावों की जिम्मेदारी संभालेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version