Happy Akshaya Tritiya 2020 Wishes Images, Quotes, Messages: धनवर्षा और वैभव के लिए दोस्तों परिवारवालों को शेयर करें शुभकामनाएं

Happy Akshaya Tritiya 2020 Wishes Images, Quotes, Messages: क्या आपको पता है कि अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन ही भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. इसी कारण आज ही के दिन परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) मनाया जाता है. हिन्‍दू परंपराओं के अनुसार, परशुराम (Parshuram) भगवान विष्‍णु के छठे अवतार हैं. भगवान परशुराम जितने वीर, पराक्रमी और बुद्धिमान थे उससे कहीं ज्यादा वह अपने क्रोध के लिए जाने जाते थे. क्रोध में ही परशुराम ने भगवान गणेश का एक दांत तोड़ दिया था. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस अक्षय तृतीया पर 23 साल के बाद अद्भुत संयोग बन रहा है. छह राजयोग भी एक साथ हैं. रोहिणी नक्षण भी आज है. इतने सारे संयोग के कारण इस बार के अक्षय तृतीया को बेहद अहम माना जा रहा है.

By PrashantKumar Jha | April 26, 2020 11:45 AM
an image

Happy Akshaya Tritiya 2020 Wishes Images, Quotes, Messages: Happy Akshaya Tritiya 2020 Wishes Images, Quotes, Messages: क्या आपको पता है कि अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन ही भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. इसी कारण आज ही के दिन परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) मनाया जाता है. हिन्‍दू परंपराओं के अनुसार, परशुराम (Parshuram) भगवान विष्‍णु के छठे अवतार हैं. भगवान परशुराम जितने वीर, पराक्रमी और बुद्धिमान थे उससे कहीं ज्यादा वह अपने क्रोध के लिए जाने जाते थे. क्रोध में ही परशुराम ने भगवान गणेश का एक दांत तोड़ दिया था. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस अक्षय तृतीया पर 23 साल के बाद अद्भुत संयोग बन रहा है. छह राजयोग भी एक साथ हैं. रोहिणी नक्षण भी आज है. इतने सारे संयोग के कारण इस बार के अक्षय तृतीया को बेहद अहम माना जा रहा है.

अक्षय तृतीया बैसाख शुक्‍ल पक्ष तृतीया के दिन यानी आज 26 अप्रैल, दिन रविवार को मनाया जा रहा है. अक्षय तृतीया के दिन को विवाह, गृह प्रवेश सहित सभी शुभ कार्यों के लिए शुभ माना जाता है. लेकिन इस बार कोरोना के कारण लॉकडाउन की स्थिति है. सभी मांगलिक कार्य स्थगित हैं. ऐसे में हम सभी घर पर ही पूजा पाठ करें. आपको बता दें कि आज का दिन सोना खरीदने के लिए भी बहुत ही शुभ माना गया है. मान्यता है कि भगवान विष्णु का मां लक्ष्मी के साथ आज ही के दिन विवाह हुआ था. अक्षय तृतीया को स्वयं सिद्ध मुहूर्त की मान्यता दी गई है.

अक्षय तृतीया का मुहूर्त-

तृतीया तिथि प्रारंभ: 11:50 बजे (25 अप्रैल 2020)

तृतीया तिथि समापन: 13:21 बजे (26 अप्रैल 2020)

आइए अपने दोस्तों को शुभकामनाएं संदेश शेयर करें ताकि घर घर लक्ष्मी और वैभव का विस्तार हो.

इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे

आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें

आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए

अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं

आपके घर में धन की बरसात हो,

लक्ष्मी का वास हो, संकट का नाश हो,

रिश्तों में बनी रहे मिठास अपनों के संग,

प्रेम का हर रिश्तों में एहसास हो.

Happy Akshaya Tritiya 2020

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version