Chandigarh Mayor Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हरप्रीत कौर बबला को बड़ी जीत मिली है. उन्होंने आप के उम्मीदवार प्रेमलता को हराया और नई मेयर चुनी गईं.
मेयर बनने के बाद क्या बोलीं हरप्रीत कौर
चंडीगढ़ की नवनिर्वाचित मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा, “हमें 19 वोट मिले और इसे बड़ी जीत के रूप में देखा जा सकता है. वे जानते थे कि केवल भाजपा ही काम करवा सकती है. चंडीगढ़ के सुनहरे दिन शुरू होने वाले हैं.”
कौन हैं नई मेयर हरप्रीत कौर बबला?
चंडीगढ़ की नई मेयर हरप्रीत कौर बबला का पारिवारिक पृष्ठभूमि कांग्रेस के रहा है. उनके पति कांग्रेस के पूर्व पार्षद रहे हैं. यही नहीं खुद हरप्रीत कौर भी कांग्रेस में ही थीं. लेकिन बाद में बीजेपी में शामिल हो गईं. लोकप्रियता के मामले में हरप्रीत कौर कम नहीं हैं. उन्हें राजनीति में काफी अनुभव प्राप्त है. 2001 में पहली बार कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर निकाय चुनाव लड़ी थीं और जीत दर्ज की थीं. 2021 में भी वो निकाय चुनाव जीती थीं. हरप्रीत कौर अपने पति के साथ 2022 में बीजेपी में शामिल हो गई थीं.
यह भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Chunav : चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP ने दर्ज की जीत, तीन क्रॉस वोट से आप-कांग्रेस को लगा झटका
कितनी पढ़ी-लिखी हैं चंडीगढ़ की नई मेयर
चंडीगढ़ की नई मेयर बीजेपी नेता हरप्रीत कौर बबला इतिहास में स्नातक और अंग्रेजी से एमए हैं. हरप्रीत कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी देहरादून की छात्रा रही हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी