Haryana Election 2024: कांग्रेस की AAP से नहीं बनी बात, केजरीवाल की पार्टी ने पहली सूची जारी की
Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जिससे कांग्रेस के साथ गठबंधन की उम्मीद लगभग समाप्त हो गई है.
By ArbindKumar Mishra | September 9, 2024 3:35 PM
Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन की अटकलों के बीच अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पार्टी ने हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा को कलायत से और इंदु शर्मा को भिवानी से मैदान में उतारा है. विकास नेहरा को महम से और बिजेंद्र हुड्डा को रोहतक से मैदान में उतारा गया है.
आम आदमी पार्टी (आप) की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने सोमवार को कहा कि अगर कांग्रेस पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उसके साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने में विफल रहती है तो पार्टी आज शाम तक सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में आप का हर कार्यकर्ता सभी 90 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
AAP चाहती थी 10 सीट, कांग्रेस पांच पर अड़ी थी
आप जितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है उनकी संख्या को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बातचीत अटकी हुई है. पार्टी 10 सीटों की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस पांच सीटों की पेशकश कर रही है.
5 अक्टूबर को हरियाणा में वोटिंग
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है. राज्य में मतदान पांच अक्टूबर को होगा. मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.