Gurmeet Ram Rahim: 40 दिन की पैरोल मिलने के बाद गुरमीत राम रहीम ने ऐसे मनाया जश्न, तलवार से काटा केक

गुरमीत राम रहीम सिंह को तीसरी बार पैरोल मिला है. जेल से बाहर होने के बाद उसने जमकर जश्न मनाया है. उसकी ताजा तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. जिसमें वह तलवार से केक काटते नजर आ रहा है. जश्न में उसके कई अनुयायी भी शामिल थे.

By ArbindKumar Mishra | January 24, 2023 9:03 AM
an image

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आ गया है. जिसके बाद से वह लगातार चर्चा में है. अपनी दो शिष्याओं के साथ बलात्कार के आरोप में 20 साल की जेल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम ने जेल से बाहर आने पर जश्न मनाया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

पैरोल पर जेल से बाहर आये गुरमीत राम रहीम ने केक काटकर मनाया जश्न

गुरमीत राम रहीम सिंह को तीसरी बार पैरोल मिला है. जेल से बाहर होने के बाद उसने जमकर जश्न मनाया है. उसकी ताजा तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. जिसमें वह तलवार से केक काटते नजर आ रहा है. जश्न में उसके कई अनुयायी भी शामिल थे.

स्वच्छता अभियान से जुड़ा दुष्कर्मी गुरमीत राम रहीम

पैरोल पर जेल से बाहर आए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने सोमवार को हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में कई स्थानों पर अपने संप्रदाय के स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित एक बड़े स्वच्छता अभियान का डिजिटल उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में हरियाणा भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं की भागीदारी देखी गई, जिनमें राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार और पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी शामिल थे. अभियान के डिजिटल उद्घाटन में शामिल होने वाले भाजपा नेताओं और अन्य लोगों ने भी डेरा के पूर्व प्रमुख शाह सतनाम सिंह की जयंती पर अग्रिम बधाई दी. पूर्व प्रमुख सिंह की जयंती 25 जनवरी को पड़ती है.

Also Read: आखिर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम कैसे आया जेल के बाहर ? जानें जेल मंत्री ने क्या कहा

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के पैरोल पर उठ रहे सवाल

अपनी दो शिष्याओं के साथ बलात्कार के आरोप में 20 साल की जेल की सजा काट रहे सिरसा मुख्यालय वाले डेरा प्रमुख 40 दिन की परोल मिलने के बाद शनिवार को हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आए और उत्तर प्रदेश के बागपत में बरनावा आश्रम पहुंचे. इधर बार-बार मिल रहे पैरोल पर बवाल शुरू हो गया है. विपक्षी दल ने इस मामले को लेकर हरियाणा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. यही नहीं सिख समूह ने भी इसपर सवाल खड़ा किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version