Haryana Election Results 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझान सामने आ गए हैं. इसमें बीजेपी आगे नजर आ रही है जबकि कांग्रेस पिछड़ गई है. शुरुआती रुझान में कांग्रेस को बढ़त मिलती नजर आ रही थी जिसके बाद बहुत बड़ा उलटफेर हुआ और बीजेपी आगे निकल गई. अभी कांग्रेस की उम्मीद बनी हुई है.
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ेगी, कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी और हम साठ से अधिक विधानसभा सीटें जीतेंगे. वहीं पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस सरकार बनाएगी. कांग्रेस भारी अंतर से सरकार बनाएगी.
कांग्रेस कार्यकर्ता मनाने लगे थे जश्न
हरियाणा में हो रही मतगणना के बीच दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में संभावित जीत का उत्साह नजर भी आने लगा था लेकिन अब यहां कुछ शांति नजर आ रही है. पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस ऑफिस के बाहर मिठाइयां बांटते नजर आए. हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत होता दिखा था.
#WATCH | Former CM and Congress candidate Bhupinder Singh Hooda says, " No doubt, Congress is going to form the govt…Congress will form govt with a huge margin…" pic.twitter.com/o8aruMdBxq
— ANI (@ANI) October 8, 2024
कांग्रेस को जीत की उम्मीद
सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 48 सीट पर और कांग्रेस 34 सीट पर आगे नजर आई. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है. राज्य के 22 जिलों में 93 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे मतगणना जारी है. इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को लगातार तीसरी बार जीत मिलने की उम्मीद है जबकि कांग्रेस को 10 साल बाद सत्ता में लौटने की उम्मीद है.
Read Also : Haryana New CM : कुमारी शैलजा होंगी हरियाणा की सीएम? यदि कांग्रेस ने अपनाया ये फार्मूला तो
#WATCH | #HaryanaElections| Delhi: Congress MP Kumari Selja says, "As the counting progresses, Congress party will form the government and we will win more than sixty assembly seats…" pic.twitter.com/GZoTnrqSmB
— ANI (@ANI) October 8, 2024
बीजेपी को उम्मीद-तीसरी बार सत्ता में लौटेगी पार्टी
कई ‘एग्जिट पोल’ (परिणाम पूर्व सर्वेक्षण) में हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया गया है. राज्य में कुल 67.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. बहरहाल, बीजेपी ने दावा किया है कि वह लगातार तीसरी बार राज्य में सत्ता में लौटेगी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी