हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने सरपंचों को बढ़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि सरपंच का मानदेय 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये किया जाएगा.
अप्रैल से बढ़ेगा सरपंचों का मानदेय
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, सरपंच का मानदेय 2 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 5 जार रुपये किया जाएगा. वहीं पंच के मानदेय को एक हजार से बढ़ाकर 1600 रुपये किया जाएगा. ग्राम सचिव की ACR में सरपंच की राय शामिल की जाएगी. उन्होंने बताया, हरियाणा के सरपंचों को बढ़ा हुआ मानदेय अप्रैल से दिया जाएगा.
हरियाणा के ग्राम विकास में मील का पत्थर साबित होगा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ग्राम विकास के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए हमने ई-टेंडरिंग की जो व्यवस्था शुरू की है, उससे ग्रामीण लोग और किसान बेहद खुश हैं. यह हरियाणा के ग्राम विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
Also Read: हरियाणा में भी बनेगा फिल्म सिटी, मनोहर लाल खट्टर ने कहा- 50 से 100 एकड़ जमीन उपलब्ध करायेगी सरकार
अप्रैल से हरियाणा के सरपंचों का मानदेय ₹3000 से बढ़ाकर ₹5000 तथा पंचों का मानदेय ₹1000 से बढ़ाकर ₹1600 होगा। pic.twitter.com/Ecq32AKBSd
— Manohar Lal (@mlkhattar) March 15, 2023
पंचायतों के कार्यों में पारदर्शिता आयी गयी
अभी तक 6,217 पंचायतों में से 5,048 पंचायतों ने कामों के प्रस्ताव डालें हैं. 1,169 पंचायतों ने किसी भी काम का प्रस्ताव नहीं डाला है, कुल 9,418 कामों के लिए प्रस्ताव आए हैं. मैंने पंचायतों के कार्यों में पारदर्शिता लाकर केवल जनता के प्रति जनता के प्रतिनिधियों की जवाबदेही सुनिश्चित की है. अधिकांश सरपंच भी इस पारदर्शी व्यवस्था पर सहमत हो गए हैं.
Also Read: Breaking News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा से बात की
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी