कभी अनुष्का, कभी पिंकी…हर बार नया नाम, 10 दिन में तीन दूल्हे लुटे!

Haryana Nuw Bride Scam: हरियाणा के नूंह में सामने आया लुटेरी दुल्हन गैंग का चौंकाने वाला मामला. एक महिला ने चार महीने में नाम बदलकर तीन फर्जी शादियां कीं और लाखों की ठगी को अंजाम दिया है. पहली शादी में नूंह निवासी युवक को निशाना बनाकर उससे दो लाख रुपये ऐंठे और फिर फरार हो गई. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है.

By Ayush Raj Dwivedi | July 5, 2025 10:57 AM
an image

Haryana Nuw Bride Scam: हरियाणा में एक लुटेरी दुल्हन गैंग का बड़ा खुलासा हुआ है. इस गैंग की सरगना एक महिला है जिसने महज चार महीने में तीन फर्जी शादियां रचाकर लाखों रुपये की ठगी की. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं सहित कुल 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश तेज़ कर दी गई है.

पहली शादी नूंह के युवक से रचाई शादी, फिर भाग गई

पीड़ित रंजीत, निवासी गांव पाटन उदयपुरी, ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी अनुष्का नाम की लड़की से कराई गई, जिसकी साजिश जय दयाल नाम के व्यक्ति ने रची. जय दयाल और उसका साला राधे, रंजीत को पलवल ले गए, जहां उसकी मुलाकात लड़की की कथित चाची उषा उर्फ सविता और “भाई” सागर व गोलू से कराई गई.

रंजीत से शादी का खर्चा बताकर 2 लाख रुपये ऐंठे गए, और 17 जनवरी को कोर्ट में लिव-इन हलफनामे के जरिए शादी कराई गई. शादी के कुछ दिन बाद लड़की मायके जाने की बात कहकर गई और फिर लौटकर नहीं आई. जब रंजीत लेने गया, तो उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई.

दूसरी और तीसरी शादी में नाम बदलकर दो और युवकों को फंसाया

शादी के 10 दिन बाद, उसी महिला ने नाम बदलकर बॉबी पुत्र राजवीर से 4 लाख रुपये लेकर दूसरी शादी कर ली. कुछ दिन बाद वहां से भी गायब हो गई. तीसरी शादी 28 अप्रैल को प्रवीण नामक युवक से की गई। इस बार लड़की ने खुद को पिंकी बताया और प्रवीण के पिता से 5 लाख 20 हजार रुपये लिए. दो दिन बाद ही वह वहां से भी मायके चली गई।

पुलिस जांच में आया फर्जी दस्तावेजों और पहचान का खेल

इस गैंग ने शादी कराने के लिए फर्जी आईडी प्रूफ और परिवार के फर्जी सदस्य तैयार किए थे. कोई लड़की की चाची बनती थी, कोई भाई और कोई माता-पिता। इन सभी ने मिलकर युवकों को शादी के नाम पर ठगने की साजिश रची.

पुलिस ने दर्ज किया मामला, तलाश जारी

पीड़ित रंजीत ने जब स्थानीय पुलिस से शिकायत की, तो कोई कार्रवाई नहीं हुई. बाद में वह 12 जून को फिरोजपुर झिरका के डीएसपी अजायब सिंह से मिला. डीएसपी के निर्देश पर 20 दिन बाद केस दर्ज किया गया. पुलिस ने उषा उर्फ सविता, जय दयाल, राधे, सागर, गोलू, सोनू और अनुष्का उर्फ पिंकी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और इनकी तस्वीरें अन्य थानों में भेजकर पहचान और गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी गई हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version