कई जिलों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने 22 अप्रैल को प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की है. बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, मथुरा और आगरा सहित कई जिलों में उष्ण लहर की संभावना है. इसके साथ ही झांसी, महोबा, ललितपुर और जालौन जैसे बुंदेलखंड के जिलों में भी गर्म हवाएं चल सकती हैं.
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. न्यूनतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन 24 घंटे बाद 2-3℃ की गिरावट देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग ने लोगों को बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलने धूप में अधिक समय न बिताने, और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने खासकर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है.
बिहार-ओडिशा में भीषण गर्मी का कहर
देश के पूर्वी हिस्सों में कुछ दिन पहले तक बारिश और आंधी-तूफान से गर्मी में थोड़ी राहत देखने को मिली थी. लेकिन अब एक बार फिर तापमान में तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में पारा 40℃ के पार पहुंच चुका है जिससे हीटवेव जैसी स्थितियां बन गई हैं.
ओडिशा के झारसुगुडा में तो गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. जहां सोमवार को तापमान 45.3℃ तक पहुंच गया. भीषण गर्मी के चलते दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए.
यह भी पढ़ें.. DGP Murder : पत्नी ने चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका, पूर्व डीजीपी छटपटाने लगे, इसके बाद घोंप दिया चाकू
यह भी पढ़ें.. Pope Election: कौन होगा अगला पोप, दावेदारों में इनका नाम सबसे आगे
यह भी पढ़ें.. पटना में बस को घेरकर ड्राइवर को गोलियों से भूना, ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच जान बचाकर भागे यात्री