Delhi Weather: दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, दिल्ली में चल रही भीषण गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली के सभी आंगनबाड़ी केंद्र 1 जून 2024 से 30 जून 2024 तक बंद रहेंगे.
आप के मंत्री ने अपने पोस्ट में क्या लिखा
आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने पोस्ट में लिखा, दिल्ली में चल रही भीषण गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली के सभी आंगनबाड़ी केंद्र 1 जून 2024 से 30 जून 2024 तक बंद रहेंगे. बच्चों और गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए, पूरक पोषण खाद्य पदार्थ सीधे लाभार्थियों के दरवाजे पर टेक होम राशन (टीएचआर) के माध्यम से पहुंचाए जाएंगे, जिसमें 3-6 वर्ष की आयु के बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें आमतौर पर केंद्रों पर गर्म पका हुआ भोजन मिलता है. उन्होंने आगे लिखा, मैंने सचिव, महिला एवं बाल विकास को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने और दैनिक आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
Delhi Minister Kailash Gahlot tweets, "Considering the ongoing heat wave in Delhi, it has been decided that all Aanganwadi Centres in Delhi will remain closed from June 1, 2024, to June 30, 2024…" pic.twitter.com/TvuaeLewGo
— ANI (@ANI) June 3, 2024
दिल्ली में धूल भरी आंधी या हल्की बारिश की संभावना
दिल्लीवासियों की सोमवार को सुबह की शुरुआत गर्मी के साथ हुई और न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम कार्यालय ने बताया कि आज धूल भरी आंधी या बहुत हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है. उसने बताया कि अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 39 प्रतिशत दर्ज की गयी.
Also Read: Lok Sabha Election 2024 : ‘इंतजार कीजिए’, रिजल्ट से पहले सोनिया गांधी का आया रिएक्शन
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी