Heavy Rain Alert : 6 जुलाई तक बारिश मचाएगी तबाही, नदी के किनारे मत जाना, बहा ले जाएगी सबको
Heavy Rain Alert : मानसून की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने लोगों और पर्यटकों से अपील की कि वे मौसम से जुड़ी सलाहों का पालन करें और नदियों-झरनों के पास न जाएं. साथ ही, उन्होंने राज्य के सभी एसडीएम को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए.
By Amitabh Kumar | July 1, 2025 8:50 AM
Heavy Rain Alert : हिमाचल प्रदेश के मंडी का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है जो सुबह का है. वीडियो में नजर आ रहा है कि राज्य में लगातार भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ गया है. जिले में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. वीडियो में नदी काफी डरावना नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि जो भी उसके सामने आएगा उसे वह बहा ले जाएगी. आप भी देखें ये वीडियो.
#WATCH | Morning visuals from Himachal Pradesh's Mandi, where the water level in the River Beas has risen due to incessant heavy rainfall in the State.
A 'red alert' for heavy to very heavy rainfall has been issued in the district. pic.twitter.com/pgCJC8yIR9
भारी बारिश, कई जगह भूस्खलन,सड़कें अवरुद्ध हुईं, कई इमारतें ढहीं
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को हुई भारी बारिश ने कई जगह तबाही मचा दी. कुछ इमारतें गिर गईं, कई जगह भूस्खलन हुआ और सड़कों पर आवाजाही रुक गई. राज्य आपातकालीन केंद्र के मुताबिक, बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण मंडी में 129 और सिरमौर में 92 सहित कुल 259 सड़कें बंद हो गईं. साथ ही 614 ट्रांसफार्मर और 130 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. 20 जून को मानसून आने के बाद से अब तक राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 23 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने हालात पर नजर बनाए रखी है.
छह जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में होगी बारिश
मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि अगले 24 घंटों में चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बाढ़ आने का खतरा है. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार को भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. छह जुलाई तक पहाड़ी राज्य में बारिश का अनुमान जताया गया है.