Heavy Rain Alert: राजस्थान में 7 दिनों तक राहत, 27-28 जुलाई से फिर शुरु हो सकता है बारिश का नया दौर

Heavy Rain Alert: राजस्थान में 20 जुलाई के बाद से बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी आ सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह से भारी बारिश में कमी आने की पूरी संभावना है. आईएमडी की अनुमान है कि पूर्वी राजस्थान में 27 से 28 जुलाई के आस-पास भारी बारिश एक नया दौर फिर से शुरू हो सकता है.

By Pritish Sahay | July 20, 2025 4:10 PM
an image

Heavy Rain Alert: राजस्थान में दक्षिण दक्षिण-पश्चिम मानसून बीते दिनों पूरी तरह एक्टिव रहा. राज्य के अजमेर समेत कई और शहरों में भारी बारिश देखने को मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर में भी आज बारिश की संभावना जताई है.

शुक्रवार और शनिवार को अजमेर में जोरदार बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया. राज्य आपदा प्रतिसाद बल (SDRF) ने मूसलाधार बारिश से प्रभावित अजमेर जिले में 176 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

भारी बारिश के कारण शहर के सभी तालाब और झील ओवरफ्लो हो गई है. शहर की सुभाष नगर कॉलोनी, सागर विहार, वन विहार कॉलोनी, ईदगाह कॉलोनी, वैशाली नगर, आम तालाब, गुलाब बाड़ी जैसे इलाकों में तीन से चार फुट पानी भर गया था, जिससे बड़ी संख्या में नागरिक फंसे हुए थे.

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 20 जुलाई के बाद से बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है. एक सप्ताह तक बारिश से राहत रह सकती है. इसके बाद 27 से 28 जुलाई के आसपास भारी बारिश का एक और दौर फिर से सक्रिय हो सकता है.

मौसम केन्द्र के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हवा का रुख धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ रहा है. इस कारण एक सप्ताह तक तीव्र बारिश में कमी आएगी.

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सात दिनों में देश के अन्य हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 से 26 जुलाई के दौरान पूर्वी, पश्चिमी, पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version