Heavy Rain Alert : 26 से 31 जुलाई के बीच बारिश का तांडव, IMD ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Alert : अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई है. ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. इसकी वजह से बारिश का भयावह रूप देखने को मिलेगा. जानें क्या कहा मौसम विभाग ने.

By Amitabh Kumar | July 26, 2025 7:46 AM
an image

Heavy Rain Alert : मौसम विभाग के अनुसार, 26 जुलाई को विदर्भ (महाराष्ट्र), छत्तीसगढ़, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों में भी बहुत तेज बारिश होने की संभावना है. 26 और 27 जुलाई को पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. 26 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश में और 27 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में भी तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, अगले 4 से 5 दिनों तक मध्य भारत, पूर्वी भारत, पश्चिमी तट और पहाड़ी क्षेत्रों में मानसून सक्रिय रहेगा और बारिश जारी रहेगी.

अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना नजर आ रही है. 26 और 27 जुलाई को पश्चिम मध्य प्रदेश में, और 26 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. 26 से 30 जुलाई तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल (गंगा के मैदानी हिस्से) और झारखंड में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.

केरल और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना

केरल और तटीय कर्नाटक में 26 से 29 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 26 से 27 जुलाई तक भारी बारिश के आसार हैं. तमिलनाडु और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 26 से 27 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम (पुदुचेरी का हिस्सा) में 26 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है.

सौराष्ट्र और कच्छ में 26 से 29 जुलाई तक होगी भारी बारिश

26 जुलाई को कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र और दक्षिण गुजरात (गुजरात क्षेत्र) में 26 से 29 जुलाई तक कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मराठवाड़ा में 26 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. सौराष्ट्र और कच्छ में 26 से 29 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान है.

राजस्थान के कुछ इलाकों में होगी बहुत भारी बारिश

27 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में 26, 28 और 29 जुलाई को भी बहुत भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में 27 और 28 जुलाई को बहुत भारी बारिश का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 28 जुलाई को बहुत भारी बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर में 29 से 31 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है. 26 से 31 जुलाई तक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. हरियाणा में 27 से 29 जुलाई तक और पश्चिमी राजस्थान में 27 से 30 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version