Heavy Rain Alert : 23, 24 और 25 जून को दिल्ली–एनसीआर में होगी भारी बारिश, IMD का आया अलर्ट

Heavy Rain Alert : दिल्ली और इससे सटे इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने यह भी संकेत दिया है कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मानसून का आगमन नजदीक है. संभवतः 24 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है. जानें मौसम विभाग की ओर से क्या जानकारी दी गई है.

By Amitabh Kumar | June 23, 2025 8:38 AM
an image

Heavy Rain Alert : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार, 23 जून को दिल्ली, गुड़गांव और फरीदाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में गरज और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में पूरे दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है, साथ ही हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. आईएमडी ने अपने साप्ताहिक मौसम बुलेटिन में कहा, “शाम के दौरान – हल्की से मध्यम बारिश, बिजली के साथ आंधी और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलेंगी.” रात के दौरान भी ऐसी ही स्थिति बने रहने की उम्मीद विभाग की ओर से की गई है.

पूरे दिन दिल्ली में होती रहेगी बारिश

मौसम विभाग ने अगले दो दिन (24 और 25 जून को ) ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान व्यक्त किया है. मंगलवार के पूर्वानुमान में दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश का  दौर जारी रहने की बात कही गई है. आईएमडी ने कहा, “सुबह के दौरान हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने के साथ गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. यह पैटर्न सुबह, दोपहर, शाम और रात में भी दोहराया जा सकता है.

दिल्ली एनसीआर में आज का मौसम

दिल्ली के पड़ोसी शहर गुड़गांव और फरीदाबाद में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली एनसीआर के इन इलाकों में भारी बारिश होने की उम्मीद है, साथ ही दिन भर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है. इस बीच, आईएमडी ने 26 जून तक उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात और कोंकण और गोवा क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. वहीं मध्य प्रदेश में 23 और 24 जून को अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मानसून 24 जून तक पहुंच सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version