Heavy Rain Alert: पूरे देश में झमाझम बारिश हो रही है. कई इलाकों में अति भारी बारिश भी जारी है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, झारखंड समेत कई और इलाकों के लिए आगामी 48 घंटों में बहुत तेज बारिश की चेतावनी जारी की है.
देश में मानसून की एंट्री के साथ ही दक्षिण, पूर्वी, पूर्वोत्तर, मध्य, उत्तर, पश्चिम उत्तर भारत समेत कई और इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे उत्तर भारत में बारिश की गतिविधि भारी से बहुत भारी रह सकती है.
मौसम विभाग ने हिमाचल, उत्तराखंड, ओडिशा और झारखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने 20 सेमी से अधिक बारिश की चेतावनी दी है. कई इलाकों में आज यानी सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.
दिल्ली एनसीआर में मानसून की एंट्री हो चुकी है, कई इलाकों में रविवार को बारिश हुई. बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रही. सोमवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी और तेज हवाएं चलीं. आईएमडी के मुताबिक इस सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर देखने को मिलेगा.
बिहार में मानसून की बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे के लिए राज्य के 18 जिलों में ऑरेंज और 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
झारखंड में भारी बारिश को लेकर आईएमडी ने चेतावनी जारी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रांची सहित झारखंड के कई हिस्सों में एक जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने खूंटी, रांची, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी