अगले 72 घंटों तक होगी आफत की बरसात, तूफानी हवा की चेतावनी, IMD का हाई अलर्ट

Heavy Rain Alert: देश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता नजर आ रहा है. भारतीय मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 72 घंटों में इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से झोकेदार हवाएं चल सकती हैं.

By Neha Kumari | June 5, 2025 3:57 PM
an image

Heavy Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. खासतौर पर पूर्वोत्तर राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में बारिश की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आने की उम्मीद है. इस बीच, मेघालय के कई हिस्सों में भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई है, जबकि कोंकण, बिहार, झारखंड और असम में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा देखी गई. ओडिशा में तूफानी हवाओं और गरज-चमक के साथ मौसम खराब बना हुआ है. वहीं, देश के अन्य हिस्सों में भी तेज हवाएं और बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ सकता है.

पूर्वोत्तर भारत में मौसम

अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम में 5 जून को भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही असम और मेघालय में 5 से 6 जून और 9 से 11 जून को भारी बारिश हो सकती है.

पूर्व और मध्य भारत में कैसा रहने वाला है मौसम

अगले 7 दिनों तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मध्य प्रदेश में 5 से 7 जून के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़ में 5 से 9 जून के दौरान बारिश की संभावना है. बिहार, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में 5 जून को गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर की गति से झोकेदार हवाएं चल सकती हैं.

उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम का मिजाज

5 जून को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर गरज और चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 5 जून को अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में मौसम

दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कई राज्यों में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश की संभावनाएं हैं. इस दौरान केरल और माहे, तटीय कर्नाटक में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक में 5 से 7 जून के दौरान अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोकेदार हवाएं चल सकती हैं.

यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert : अगले 7 दिन बारिश का होगा तांडव, यहां तेज हवाएं चलेंगी, आया IMD का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version