Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. कई इलाकों में भीषण से बहुत भीषण बारिश देखने को मिल रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों के दौरान केरल और लक्षद्वीप क्षेत्र में निचले क्षोभमंडल स्तर पर तेज पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना जाहिर की है. मौसम विभाग के मुताबिक इनके प्रभाव में केरल में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा से लेकर बहुत भारी बारिश की संभावना है. कई जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज हवा भी चल सकती है.
बहुत भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक 31 मई, 1 और 2 जून को केरल में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. राज्य के 8 जिले पथानामथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर, कासरगोड में रेड अलर्ट जारी किया गया है. 6 जिले तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक कई इलाकों में आंधी बारिश की संभावना है.
Strong westerlies likely to continue at lower tropospheric levels over Kerala and the Lakshadweep region during the next 2-3 days. Under the influence of these, widespread rainfall activity with scattered Heavy rainfall to Very Heavy rainfall with isolated Extremely Heavy…
— ANI (@ANI) May 29, 2025
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव
- बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग पर आज गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र है. इसके प्रभाव में 31 मई तक पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. मेघालय में कुछ स्थानों पर 30 मई को असाधारण भारी बारिश होने की संभावना है.
- गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में 30 मई को बहुत भारी से अत्यंत भारी वर्षा जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है.
- पश्चिमी विक्षोभ के साथ उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 4 से 5 दिनों तक गरज और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है.
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने कोंकण और गोवा, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जाहिर की है. इसके अलावा असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
कहां पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून
दक्षिण-पश्चिम मानसून महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों, कर्नाटक के शेष हिस्सों, अधिकांश तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सों, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों तथा पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों में आगे बढ़ गया है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ और हिस्सों, पूर्वोत्तर राज्यों के शेष हिस्सों तथा पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
आज कहां होगी भारी बारिश
आज (30 मई) बांग्लादेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 30 मई को असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश संभव है. तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. विदर्भ, तेलंगाना और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश संभव है. बिहार, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़ और दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश हो सकती है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी