Watch Video : असम में भारी बारिश का अलर्ट, ब्रह्मपुत्र नदी का डरावना वीडियो आया

Watch Video : असम में बाढ़ से हालात गंभीर बनी हुई है. मौसम विभाग ने कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. असम की नदियों का वीडियो सामने आया है जो बहुत ही भयावह है. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | June 2, 2025 12:56 PM
an image

Watch Video : असम में बाढ़ की स्थिति सोमवार को भी गंभीर नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य के कई हिस्सों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. ब्रह्मपुत्र नदी डिब्रूगढ़ और निमती घाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि उसकी सहायक नदियां धनसिरी (नुमालीगढ़) और कोपिली (कम्पूर) में भी जलस्तर खतरे के स्तर से ऊपर है. बराक नदी बदरपुर घाट, उसकी सहायक कुशियारा (श्रीभूमि) और कटखल (मटिजुरी) नदियां भी खतरे के स्तर से ऊपर प्रवाहित हो रही हैं. असम के कुछ वीडियो सामने आए हैं जो काफी भयावह हैं. देखें वीडियो

असम में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने राज्य के अधिकतर हिस्सों में मध्यम वर्षा, कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक वर्षा की संभावना व्यक्त की है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार, कछार और श्रीभूमि जिलों में दो और लोगों की मौत हो गई है और 15 जिलों में लगभग चार लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इस वर्ष बाढ़ और भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10 हो गई है. कछार जिला सबसे अधिक प्रभावित है जहां एक लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं. इसके बाद श्रीभूमि में 85,000 और नागांव में 62,000 लोग प्रभावित हैं.

असम में 764 गांव जलमग्न

प्रशासन ने 12 जिलों में 155 राहत शिविर और राहत वितरण केंद्र संचालित किए हैं जहां फिलहाल 10,272 विस्थापित लोगों को आश्रय दिया गया है. बीते 24 घंटों में प्रशासन ने 1,090.08 क्विंटल चावल, 284.63 क्विंटल दाल, 952.76 क्विंटल नमक और 4,726.26 लीटर सरसों तेल वितरित किया है. एएसडीएमए ने बताया कि इस समय राज्य में 764 गांव जलमग्न हैं और 3,524.38 हेक्टेयर कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो चुकी है. कई जिलों में सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे को बाढ़ ने नुकसान पहुंचाया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version