हिमाचल प्रदेश में बारिश बनी आफत, 500 करोड़ का नुकसान
हिमाचल प्रदेश इस समय मॉनसून की सबसे अधिक मार झेल रहा है. यहां कई इलाकों में भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आई हैं. मंडी जिले के करसोग और धर्मपुर में बादल फटने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लोग लापता बताए जा रहे हैं. करीब 132 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, अब तक राज्य को 500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है.
उत्तराखंड में भी हालात चिंताजनक
उत्तराखंड में भी बारिश ने कहर बरपाया है. कई जिलों में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सड़कें बंद होने से आवाजाही बाधित है और कई इलाकों में स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है. राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है.
गुजरात, राजस्थान और गुरुग्राम भी जलमग्न
गुजरात के कई जिलों में लगातार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. राजस्थान के अलवर में तो सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया है. कॉलोनियों में पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं गुरुग्राम में जलभराव ने हालात और खराब कर दिए हैं.शहर की सड़कों पर ट्रक तक डूब गए हैं। बाइक सवारों को पैदल चलना पड़ रहा है और कई गाड़ियां पानी में फंस चुकी हैं.
मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.