Heavy Rain Alert: अगले 24 घंटे भयंकर बारिश का अलर्ट, इन राज्यों के लिए चेतावनी जारी, जानिए 7 दिनों का मौसम

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने एक सप्ताह के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का अनुमान है कि पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में अगले सात दिनों तक गरज-चमक का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक असम, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.  

By Pritish Sahay | April 22, 2025 8:46 PM
feature

Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में मौसम जोरदार बारिश हो रही है. जम्मू कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों भारी बारिश हो रही है. बीते दिनों रामबन में तबाही की बारिश हुई थी. लोगों को बारिश के कारण भयंकर बाढ़ का सामना करना पड़. वहीं, पूर्वोत्तर भारत में भी लगातार बारिश से सड़कों में पानी भर गया है. इसके अलावा 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवा के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 24 घंटों में पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो सकती है.

असम के कई इलाकों में भारी बारिश

असम के गुवाहाटी में मंगलवार की सुबह तेज बारिश हुई. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया. सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हुई. दो-तीन घंटे तक हुई बारिश के कारण शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. चिड़ियाघर रोड, आरजी बरुआ रोड, जीएस रोड, नबीन नगर, अनिल नगर, गुवाहाटी क्लब, लाचित नगर, चांदमारी, पंजबारी, जोराबाट, तरूण नगर सहित कई इलाकों में पानी भर गया. इस दौरान कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवा भी चली. मौसम विभाग के मुताबिक करीब 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली. मौसम विभाग का अनुमान है कि असम के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश, मेघालय में भी अगले 24 घंटों के अंदर भारी बारिश हो सकती है.

कैसा है मौसमी सिस्टम?

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम बिहार के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन से मन्नार की खाड़ी तक एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ बना हुआ है. इन प्रणालियों के प्रभाव से अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

पूर्वोत्तर राज्यों में कहां होगी बारिश

  • 22-27 अप्रैल के दौरान असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
  • 23 और 25 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश हो सकती है.
  • असम और मेघालय में बारिश के साथ तेज हवा भी चलने की संभावना है. हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.
  • कर्नाटक में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. तेज हवा का दौर यहां भी दिखाई दे सकता है.

आंध्र प्रदेश में गरज के साथ बारिश की संभावना

मौसम का मिजाज आंध्र प्रदेश में भी बिगड़ा हुआ है. राज्य के कुछ हिस्सों में मंगलवार से तीन दिन तक गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान जताते हुए कहा है “एनसीएपी, यनम, एससीएपी और रायलसीमा के अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. बुधवार तक अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है.”

Also Read: Rain Havoc Video: तीन घंटों तक हुई भारी बारिश, घुटनों तक भरा पानी, वीडियो में दिख रहा कहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version