Heavy Rain Alert : अगले तीन घंटे में राजस्थान के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, यलो अलर्ट जारी
Heavy Rain Alert : अगले तीन घंटे के दौरान राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
By Amitabh Kumar | July 19, 2025 8:03 AM
Heavy Rain Alert : अगले तीन घंटे के दौरान राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, टोंक, नागौर, जैसलमेर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद, बाड़मेर, सिरोही, जालौर में बारिश की संभावना है. यहां अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं. आकाशीय बिजली गिर सकती है. कहीं-कहीं पर तेज हवा चलने (20-30 kmph) की संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) July 19, 2025
मौसम विभाग की ओर से सलाह दी गई है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें, पेड़ों के नीचे शरण ना लें. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें. मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. राज्य में 20 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की संभावना है.
राजस्थान में भारी बारिश की संभावना
राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर बने दबाव के कारण राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हुई है.
देश में सामान्य से नौ प्रतिशत अधिक बारिश: आईएमडी
भारत में इस मानसून ऋतु में अब तक सामान्य से नौ प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है, लेकिन यह पूरे देश में समान रूप से नहीं हुई है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने आंकड़े जारी किए जिससे इस बात की जानकारी मिली. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड, राजस्थान और लद्दाख जैसे कुछ राज्यों में सामान्य से कहीं अधिक बारिश हुई है.
आंकड़ों के मुताबिक, एक जून से 16 जुलाई के बीच देश में 331.9 मिमी बारिश हुई, जो इस अवधि की सामान्य वर्षा 304.2 मिमी से लगभग नौ प्रतिशत अधिक है.